उन्नाव दलित युवती कांड में नया खुलासा, कॉल डिटेल में लखनऊ के सिपाही का मिला कनेक्शन

लखनऊ। यूपी के उन्नाव जिले में दलित युवती के अपहरण और हत्या के मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इस पूरे मामले में अब राजधानी लखनऊ में तैनात एक सिपाही का भी कनेक्शन सामने आया है। लड़की की कॉल डिलेट से पता चला कि लखनऊ के आलमबाग थाने में तैनात सिपाही से घटना के …
लखनऊ। यूपी के उन्नाव जिले में दलित युवती के अपहरण और हत्या के मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इस पूरे मामले में अब राजधानी लखनऊ में तैनात एक सिपाही का भी कनेक्शन सामने आया है। लड़की की कॉल डिलेट से पता चला कि लखनऊ के आलमबाग थाने में तैनात सिपाही से घटना के समय बातचीत हो रही थी। सिपाही और लड़की के संबंध को पता करने के लिए टीमें लग गईं हैं। मामले में पूछताछ करने के लिए सीओ ने उस सिपाही को भी बयान के लिए बुलाया है। इस समय वह सिपाही विधानसभा सुरक्षा में ड्यूटी कर रहा है।
गला दबाने से हुई मौत, टूटी मिली हड्डी
सूत्रों के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि लड़की की मौत गला दबाने की वजह से हुई है। वहीं गर्दन की हड्डी भी टूटी मिली है इसके साथ सिर में दो चोट के निशान मिले हैं। तीन डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया। इस मामले में एक के एक बड़े खुलासे हो रहे हैं। चुनावी माहौल पर राजनीती भी इस मुद्दे पर गरमा गई है।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में जिले को प्रदेश में मिला पांचवा स्थान