नैनीताल: माल रोड पर खुलेआम पी रहे थे शराब, हरियाणा के तीन पर्यटकों का चालान

नैनीताल: माल रोड पर खुलेआम पी रहे थे शराब, हरियाणा के तीन पर्यटकों का चालान

नैनीताल, अमृत विचार। नैनीताल स्थित मॉल रोड पर खुलेआम शराब पी रहे तीन पर्यटकों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। मॉल रोड पर हरियाणा सोनीपत से नैनीताल आए तीन पर्यटक बेंचों पर बैठकर खुलेआम शराब पी रहे थे। तल्लीताल एसओ रोहिताश सिंह सागर टीम के साथ चेकिंग के लिए निकले हुए थे। इस दौरान …

नैनीताल, अमृत विचार। नैनीताल स्थित मॉल रोड पर खुलेआम शराब पी रहे तीन पर्यटकों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। मॉल रोड पर हरियाणा सोनीपत से नैनीताल आए तीन पर्यटक बेंचों पर बैठकर खुलेआम शराब पी रहे थे। तल्लीताल एसओ रोहिताश सिंह सागर टीम के साथ चेकिंग के लिए निकले हुए थे। इस दौरान तीन पर्यटक बेंच पर शराब पीते दिखे।

एसओ रोहिताश ने बताया कि तीनों का 81 पुलिस एक्ट में चालान कर हिदायद देकर छोड़ दिया गया है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान चीता मोबाइल हेड कांस्टेबल शिव सिंह, सुरेंद्र सिंह मौजूद रहे।