बरेली: नानी के घर से धेवती फरार, पांच लोगों पर नामजद रिपोर्ट

बरेली,अमृत विचार। यूपी बरेली के बिथरी थाना क्षेत्र में एक धेवती अपनी नानी के घर से बीते दिनों फरार हो गई। मामले में नानी ने बिथरी थाने में पांच लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि यही पांच लोग उनकी धेवती को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गए। उनके …
बरेली,अमृत विचार। यूपी बरेली के बिथरी थाना क्षेत्र में एक धेवती अपनी नानी के घर से बीते दिनों फरार हो गई। मामले में नानी ने बिथरी थाने में पांच लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि यही पांच लोग उनकी धेवती को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गए।
उनके साथ युवती करीब 30 हजार रुपए कैश, समेत लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण भी ले गए। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
28 जनवरी की रात का है मामला
रिपोर्ट के मुताबिक 28 जनवरी की रात करीब 11 बजे पीड़ित महिला की 18 वर्षीय धेवती को कुछ लोग लेकर फरार हो गए। आरोप है कि उसे फरार करने में फरीदपुर और भुता थाने के पांच लोगों का हाथ है। फिलहाल पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
ये भी पढ़ें-
विधानसभा चुनाव: सोशल मीडिया पर ‘बदले की आग’, वोट का बहिष्कार