Budget 2022: एनिमेशन, दृश्य प्रभावों, गेमिंग और कॉमिक को बढ़ावा देने के लिए कार्यबल का होगा गठन

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को घोषणा की कि एनिमेशन, दृश्य प्रभावों, गेमिंग और कॉमिक (एवीजीसी) को बढ़ावा देने के लिए एक कार्यबल का गठन किया जाएगा। सीतारमण ने लोकसभा में अपने बजट भाषण में कहा कि एवीजीसी सेक्टर में युवाओं को रोजगार देने की अपार संभावनाएं हैं। इस लिहाज से सभी …
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को घोषणा की कि एनिमेशन, दृश्य प्रभावों, गेमिंग और कॉमिक (एवीजीसी) को बढ़ावा देने के लिए एक कार्यबल का गठन किया जाएगा। सीतारमण ने लोकसभा में अपने बजट भाषण में कहा कि एवीजीसी सेक्टर में युवाओं को रोजगार देने की अपार संभावनाएं हैं।
इस लिहाज से सभी हितधारकों के साथ एक कार्यबल का गठन किया जाएगा जो हमारे बाजार और वैश्विक मांग के लिए घरेलू क्षमता का निर्माण करेगा। सरकार की इस घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए डिलॉइट इंडिया में साझेदार तथा मीडिया एवं मनोरंजन क्षेत्र में कार्यरत जेहिल ठक्कर ने कहा कि इस कदम से भारत को डिलॉइट के पूर्वानुमान के अनुसार क्षेत्र में 20 लाख रोजगारों की क्षमता को हासिल करने में मदद मिलेगी।
ये भी पढ़े-