बहराइच: हाथियों के झुंड ने ढहाया ग्रामीणों का आशियाना

बहराइच। कतर्नियाघाट रेंज के चहलवा गांव में देर रात को हाथियों का झुंड पहुंच गया। हाथियों ने चार ग्रामीणों के मकान को ढहा दिया। हाथियों के उत्पात की जानकारी रेंज कार्यालय पर दी गई है। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग में कभी बाघ तो कभी तेंदुआ ग्रामीणों को परेशान करता है। उधर हाथी भी लोगों को नुकसान …
बहराइच। कतर्नियाघाट रेंज के चहलवा गांव में देर रात को हाथियों का झुंड पहुंच गया। हाथियों ने चार ग्रामीणों के मकान को ढहा दिया। हाथियों के उत्पात की जानकारी रेंज कार्यालय पर दी गई है। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग में कभी बाघ तो कभी तेंदुआ ग्रामीणों को परेशान करता है। उधर हाथी भी लोगों को नुकसान पहुंचाने में पीछे नहीं रहते हैं। वन्यजीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज के चहलवा ग्राम के मजरा टेढिया व ढकिया गांव में देर रात को हाथियों का झुंड पहुंच गया। हाथियों के झुंड ने गांव में दस्तक दी।
गांव निवासी मेवालाल, प्यारेलाल, मनीराम, सुखराम का कच्चा मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। घर में रखा धान और चावल समेत गृहस्थी का सारा सामान तहस-नहस कर दिया। ग्राम पंचायत चहलवा का मजरा टेढिया व ढकिया जंगल से सटा है। ग्रामीणों ने एकत्रित होकर फूस व मशाल जलाई। पीपा व बर्तन पीटते हुए भगाने का प्रयास किया, लेकिन हाथी गांव में ही डटा चिंघाड़ता रहा। काफी देर बाद हाथी जंगल की ओर गए। हाथियों की चिंघाड़ से ग्रामीण पूरी रात सो नहीं सके। हाथियों के नुकसान की सूचना पर पहुंचे वनकर्मी अब्दुल सलाम ने आकलन किया। आए दिन हो रहे हिंसक जानवरो के हमले से परेशान ग्रामीणों ने वन विभाग से की तार फेंसिग की मांग की।
मौके पर पहुंचे ग्रामप्रधान प्रतिनिधि प्रीतम निषाद ने प्रभागीय वनाधिकारी आकाश दीप बधावन को घटना की सूचना दी और ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए तार फेंसिग बनवाने की मांग की है। प्रभागीय वनाधिकारी आकाशदीप बधावन ने कहा जंगली हाथी के हमले की सूचना मिली है नुकसान का आकलन वन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा किया जा रहा है और तार फेंसिंग के लिए भी उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। प्रार्थना पत्र मिलने के बाद सभी को मुआवजा दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: रायबरेली के जहरीली शराब कांड में हैदरगढ़ के व्यापारी के घर छापा…