बरेली: सेटेलाइट पर एक और जर्जर पोल गिरा, बाल-बाल बचे राहगीर, लगा लंबा जाम

बरेली, अमृत विचार। स्मार्ट सिटी में सोमवार दोपहर एक और स्ट्रीट लाइट का जर्जर पोल बीच रोड पर धड़ाम हो गया। गनीमत रही कि जिस वक्त हादसा हुआ वहां से न तो कोई वाहन गुजर रहा था न ही कोई राहगीर। जिसकी वजह से एक बड़ा हादसा टल गया। हालांकि पोल एक ठेले के ऊपर …
बरेली, अमृत विचार। स्मार्ट सिटी में सोमवार दोपहर एक और स्ट्रीट लाइट का जर्जर पोल बीच रोड पर धड़ाम हो गया। गनीमत रही कि जिस वक्त हादसा हुआ वहां से न तो कोई वाहन गुजर रहा था न ही कोई राहगीर। जिसकी वजह से एक बड़ा हादसा टल गया।
हालांकि पोल एक ठेले के ऊपर गिरने की वजह से ठेले के दो पहिए पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए और उस पर लगा हुआ पूरा माल सड़क पर जा गिरा। हैरत की बात है कि हादसे से महज चंद दूरी पर पुलिस चौकी होने के बाद भी करीब 30 मिनट तक कोई भी पुलिसकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा। जिसकी वजह से सैटेलाइट पर लंबा जाम लग गया।
ठेले के पास खड़े थे कई लोग, पोल गिरता देख मची भगदड़
स्थानीय लोगों की माने तो ठेले के पास कई लोग खड़े थे। जब उन्होंने ठेले के पास लगे स्ट्रीट लाइट के पोल को गिरते हुए देखा तो चीख पुकार मच गई। लोग एक साथ पोल से दूर भागने लगे। देखते ही देखते पोल बीच सड़क पर धड़ाम हो गया। जिसकी वजह से वहां पर मौजूद लोगों में खासी भगदड़ मची। ठेले वालों ने सड़क पर बिखरे अपने पूरे माल को समेटना शुरू कर दिया।
कैसे गिरा पोल?
लोगों का कहना है कि एक सीएनजी की गाड़ी सीएनजी लेकर पंप की ओर जा रही थी। इसी बीच पोल से लटका हुए एक लाल रंग का तार गाड़ी में फंस गया। गाड़ी जब आगे बड़ी तो पोल झुकने लगा। जिसे देख लोगों ने चालक को गाड़ी रोकने के लिए कहा। मगर जब तक गाड़ी रुकी तब तक पोल जमीन पर जा गिरा। पोल गिरने के करीब आधा घंटे तक मौके पर न तो बिजली विभाग की टीम पहुंची और न ही कोई पुलिस कर्मी मौके पर मौजूद था। जिसकी वजह से सैटेलाइट पर लंबा जाम लग गया। काफी देर बाद जाम खुल सका।
पहले भी सेटेलाइट पर पोल गिरने से जा चुकी है एक जान
करीब दो वर्ष पहले सेटेलाइट पर एक और जर्जर पोल गिरा था। जिसकी वजह से एक युवती चोटिल हुई थी। पोल युवती के सिर पर गिरने की वजह से उसके सिर में गंभीर चोट लगी। आनन फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। मगर उसने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद भी बिजली विभाग अर्लट नहीं हुआ।
ये भी पढ़े-
बरेली: भाजपा से संजीव का नामांकन, अब सपा से राजेश अग्रवाल पहुंच रहे कलेक्ट्रेट