बिग बॉस 15: करण कुंद्रा के पेरेंट्स तेजस्वी प्रकाश को बहू बनाने के लिए बेताब, शो में कही ये बात…

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। टीवी का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रिएलिटी शो बिग बॉस 15 अपने अंतिम चरण पर है। आए दिन कुछ न किछ नया बिग बॉस में होता रहता है। अपकमिंग एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट्स को बहुत दिनों बाद अपने परिवार से बात करने का मौका मिलेगा। परिवार से बात करने के बाद सभी कंटेस्टेंट भावुक हो जाते …

मुंबई। टीवी का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रिएलिटी शो बिग बॉस 15 अपने अंतिम चरण पर है। आए दिन कुछ न किछ नया बिग बॉस में होता रहता है। अपकमिंग एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट्स को बहुत दिनों बाद अपने परिवार से बात करने का मौका मिलेगा। परिवार से बात करने के बाद सभी कंटेस्टेंट भावुक हो जाते हैं।

शो में सभी के परिवार वाले उनसे मिलते हैं। वहीं करण कुंद्रा के माता-पिता उन्हें देखकर बहुत खुश होते हैं और उनकी मां ने कहा कि वह घर में उनकी आवाज सुनती रहती हैं और उन्हें उनकी याद आती है।

इसके बाद करण ने अपनी गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश की ओर इशारा किया और अपने मम्मी-पापा से मिलवाया। तेजस्वी प्रकाश को देखने के बाद उनके पिता ने कहा, ‘वह अब परिवार के दिल में हैं।’ यह सुनकर तेजस्वी शरमाती नजर आईं और करण भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

TMKOC: मेकर्स कर रहे नई दया बेन की खोज, इस एक्ट्रेस ने ठुकराया ऑफर…

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)  एक ऐसा कॉमेडी सीरियल है जिसके हर उम्र के फैंस हैं। इस टीवी सीरियल की पॉपुलैरिटी के पीछे सधी हुई कहानी और सीरियल में दिखाए गए एक से बढ़कर एक किरदार हैं। इस सीरियल के लिए दया बेन की लंबे से खोज चल रही है। इससे पहले दया बेन का रोल  एक्ट्रेस दिशा वकानी (Disha Vakani) निभाया करती थीं। दिशा द्वारा निभाया गया दया बेन का यह किरदार लोगों के बीच आज भी पॉपुलर है।

पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें- TMKOC: मेकर्स कर रहे नई दया बेन की खोज, इस एक्ट्रेस ने ठुकराया ऑफर…

संबंधित समाचार