कोरोना और विधानसभा चुनाव को देखते हुए बढ़ाई धारा 144 की अवधि, अब 15 मार्च तक लागू रहेगी निषेधाज्ञा
अयोध्या। कोविड महामारी व आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा चुनाव, त्योहारों और परीक्षाओं को देखते हुए जनपद में धारा 144 की अवधि बढ़ा दी गई है। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने आदेश जारी करते हुए बताया कि निषेधाज्ञा 15 मार्च तक लागू रहेगी। नितीश कुमार ने बताया कि आगामी अवधि में जननायक कपूर्री ठाकुर जन्मदिन, …
अयोध्या। कोविड महामारी व आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा चुनाव, त्योहारों और परीक्षाओं को देखते हुए जनपद में धारा 144 की अवधि बढ़ा दी गई है। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने आदेश जारी करते हुए बताया कि निषेधाज्ञा 15 मार्च तक लागू रहेगी।
नितीश कुमार ने बताया कि आगामी अवधि में जननायक कपूर्री ठाकुर जन्मदिन, गणतंत्र दिवस, हजरत ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती अजमेरी गरीब नवाज का उर्स, मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी/मोहम्मद हजरत अली का जन्मदिवस, माघी पूर्णिमा, संत रविदास जयंती, महाशिवरात्रि आदि विभिन्न त्यौहारों के साथ ही विभिन्न सेवा आयोगों की प्रतियोगी व शैक्षणिक परीक्षाएं आदि आयोजित होना संभावित है।
साथ ही प्रदेश में कोविड महामारी को आपदा घोषित किया गया है। इसे देखते हुए निषेधाज्ञा बढ़ाई गई है। कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार के समारोह, कार्यक्रम, जुलूस आदि सार्वजनिक स्थलों में ध्वनि विस्तारक यंत्रों जैसे लाउड स्पीकरआदि का प्रयोग किसी भी दशा में बिना पूर्व अनुमति के नहीं करेगा और पूर्व अनुमति की दशा में भी अनुमति की शर्तों का उल्लंघन नहीं किया जाएगा।
किसी भी दशा में रात्रि 10 से सुबह 6 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों व साधनों का प्रयोग नहीं किया जायेगा। इस आदेश का उल्लंघन भारतीय दण्ड विधान की धारा 188 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध होगा।
यूपी चुनाव 2022: अखिलेश यादव ने भाजपा पर कसा तंज, अपर्णा को लेकर दिया बड़ा बयान
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव ने छोटे भाई प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा यादव के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने और सपा से उम्मीदवार बनाए जाने के सवाल पर कहा कि यह हमारा पारिवारिक मामलों है।
पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें- यूपी चुनाव 2022: अखिलेश यादव ने भाजपा पर कसा तंज, अपर्णा को लेकर दिया बड़ा बयान