पश्चिम बंगाल: हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग को निकाय चुनाव स्थगित करने के दिए निर्देश
पश्चिम बंगाल। पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस तेजी से अपना पांव फैला रहा है। इस बीच कलकत्ता हाई कोर्ट ने पश्चिम बंगाल चुनाव आयोग को निकाय चुनावों को 4-6 सप्ताह के लिए स्थगित करने पर विचार करने का निर्देश दिया है। अब चुनाव आयोग 48 घंटे में अपना रुख स्पष्ट करेगा। मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव …
पश्चिम बंगाल। पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस तेजी से अपना पांव फैला रहा है। इस बीच कलकत्ता हाई कोर्ट ने पश्चिम बंगाल चुनाव आयोग को निकाय चुनावों को 4-6 सप्ताह के लिए स्थगित करने पर विचार करने का निर्देश दिया है। अब चुनाव आयोग 48 घंटे में अपना रुख स्पष्ट करेगा।
मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव और न्यायमूर्ति के डोमा भूटिया की खंडपीठ ने राज्य निर्वाचन आयोग को भी एक अन्य हलफनामा जमा करने का आदेश दिया था, जिसमें बिधाननगर, आसनसोल, चंदननगर और सिलीगुड़ी नगर निगमों में चुनाव कराने के लिए बुनियादी सुविधाओं और ढांचे का ब्योरा हो।
ये भी पढ़े-
मुंबई रहने वालों के लिए Good News, महाराष्ट्र सरकार ने इन घरों के लिए माफ किया प्रॉपर्टी टैक्स…
