Beauty Tips: नहीं होगी किसी chemical cream की जरुरत, केवल इन घरेलू तेल से ही आसानी से मिलेगी चेहरे के दाग-धब्बों से छुट्टी

Beauty Tips:  नहीं होगी किसी chemical cream  की जरुरत, केवल इन घरेलू तेल से ही आसानी से मिलेगी चेहरे के दाग-धब्बों से छुट्टी

Skin Tips: आजकल के दौर में समय की बहुत कमी हो गई है। सभी टाइम की तरह तेजी से भाग रहे हैं। पैसे कमाने की दौड़ में लोग अपना ध्यान रखना भूल जाते हैं। बढ़ते प्रदूषण, अपनी डेली  लाइफस्टाइल और बदलते  हार्मोन्स के चलते स्किन पर पिग्मेंटेशन यानी झाइयों की समस्यों का सामना करना पड़ता …

Skin Tips: आजकल के दौर में समय की बहुत कमी हो गई है। सभी टाइम की तरह तेजी से भाग रहे हैं। पैसे कमाने की दौड़ में लोग अपना ध्यान रखना भूल जाते हैं। बढ़ते प्रदूषण, अपनी डेली  लाइफस्टाइल और बदलते  हार्मोन्स के चलते स्किन पर पिग्मेंटेशन यानी झाइयों की समस्यों का सामना करना पड़ता है। जिसके चलते लोग कई तरह की केमिकल क्रीम या दूसरी चीजों का इस्तेमाल करते हैं। झाइयां आपके चेहरे पर काले दाग या धब्बों जैसी ही दिखती हैं। जो आपके चेहरे की खूबसूरती को कम कर देती है। कई बार ऐसा होता कि केमिकल लोगों की स्किन पर सूट नहीं करते और मूंह पर कई तरह के दाग-धब्बे छोड़ जाते हैं।

स्किन की सही देखभाल न हो पाने के चलते पिगमेंटेशन या हाइपरपिगमेंटेशन होने लगती हैं। इन धब्बों या झाइयों से चेहरे की खूबसूरती पर काफी असर पड़ता है। आज हम आपको ऐसे घरेलू नुस्के बताएंगे जिनको यूज करने के बाद आपको किसी तरह के केमिकल की जरुरत नहीं पड़ेगी।

जैतून का तेल (Olive Oil)

 

जैतून का तेल दाग-धब्बों से चुटकियों में छुटकारा दिलाता है। इसके एक अच्छा एंटीऑक्सीडेंट भी कहा जाता है। यह तेल एक अच्छा स्किन कंडीशनर भी है, जो स्किन को मॉइश्चराइज करके उसे हेल्दी बनाता है। दाग-धब्बों से छुटकारा पाने के लिए तेल में चीनी मिलाकर चेहरे पर 3-4 मिनट तक मसाज करें और सादा पानी से धो लें। शहद के साथ जैतून के तेल को मिलाकर लगाने से भी चेहरे के दाग-धब्बों से छुटकारा मिल सकता है।

नीम का तेल (Neem Oil)

 

नीम के तेल में Vitamin E अच्छी मात्रा में पाई जाती है। विटामिन ई UV रेज से होने वाली झाइयों को कम करता है। इस तेल को चेहरे पर लगाकर दो मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें। 15 मिनट तक तेल को चेहरे पर लगा रहने दें। इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। नीम के तेल को यूज करने से मेलनिन का बनना कम हो जाता है। यह तेल स्किन की नेचुरल चमक को वापस लाने का काम भी करता है।

लैवेंडर का तेल (Lavender Oil)

 

पिंपल्स और एक्ने आदि की समस्या से छुटकारा पाने के लिए लैवेंडर ऑयल में कुछ नारियल के तेल की बूंदें मिला लें। अब इसे अपने चेहरे पर अच्छी-तरह से लगाएं। नियमित तौर पर इस नुस्खे का इस्तेमाल करने से ना सिर्फ पिंपल्स खत्म हो जाएंगे बल्कि दाग-धब्बों से भी छुटकारा मिल सकता है। लैवेंडर का तेल में एंटीबॉयोटिक गुण होते हैं, जो बैक्टीरिया को गहराई से साफ करते हैं। इस तेल को रोजाना लगाने से त्वचा का पीएच (pH), हाइपिगमेंटशेन लेवल सही हो जाता है।

गाजर के बीज का तेल (Carrot Seed Oil)

 

अगर आप अपने चेहरे की चमक पाना चाहती हैं और अपने चहरे पर किसी भी तरह की झाइयां नहीं चाहते तो कैरट सीड ऑयल की 2-3 बूंदें लेकर किसी कैरियर तेल में मिलाकर चेहरे पर लगाएं, फिर अच्छे से मसाज करें। करीब 15 मिनट तक तेल को लगा रहने दें। इसके बाद सामान्य पानी से चेहरे को धो लें। ऐसा करने से चेहरे की झुर्रियां व दाग धब्बे हटते हैं। गाजर के बीज के तेल में पाए जाने वाले एंटी-ऑक्सीडेंट्स और बीटा कैरोटीन चेहरे से झाइयां और दाग-धब्बे हटाने में बेहद असरदार होते हैं।

अरंडी का तेल (Castor Oil)

अरंडी का तेल   झाइयों को बिना किसी मेहनत के गायब कर देता है। अगर आपको चेहरे पर किसी भी तरह के निशान और काले धब्बों को खत्म करना है तो इस तेल का इस्तेमाल करें। यह तेल फैटी एसिड और प्रोटीन से भरपूर होता है, इसीलिए इसके यूज से चेहरा साफ हो जाता है। इसका यूज बहुत ही आसान है एक चम्मच अरंडी के तेल में आधा चम्मच हल्दी पाउडर मिलाएं। कम से कम एक घंटे तक चेहरे पर लगाकर रखें। फिर गुनगुने पानी से धो लें। इसे रोजाना लगाने से आपको काफी फायदा मिलेगा।

ताजा समाचार

‘गुड फ्राइडे’ देता है हमें दया और करुणा दिखाने की प्ररेणा: प्रधानमंत्री मोदी 
बरेली जिला अस्पताल में बेड की मारामारी, हर वार्ड फुल, गर्मी बढ़ते ही हालात हो सकते हैं और खराब
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कॉलेजों में आउटसोर्स कर्मियों की होगी भर्ती, जेम पोर्टल से एजेंसी करेगी चयन, जानें कितनी मिलेगी सैलरी
कासगंज: महिला आयोग का बड़ा कदम, नदरई झाल के पुल पर बनाई जाएगी पुलिस चौकी
प्रदेश में BJP शुरू करेगी वक्फ सुधार जन जागरण अभियान, 19 अप्रैल से शुरू होगी कार्यशाला, जानें कैसे होगा प्लान का विस्तार
45 हजार राजमिस्त्रियों के साथ 7017 रानी मिस्त्री भी तैयार, ''रूरल मेसन ट्रेनिंग'' कार्यक्रम के तहत ग्रामीण महिलाएं भी बन रहीं दक्ष