बरेली: शोध रिपोर्ट जमा न करने वाले शोधार्थियों के प्रवेश होंगे निरस्त

बरेली: शोध रिपोर्ट जमा न करने वाले शोधार्थियों के प्रवेश होंगे निरस्त

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के पीएचडी के अलग-अलग पाठ्यक्रमों के 70 शोधार्थियों ने अपनी शोध की प्रोग्रेस रिपोर्ट जमा नहीं है। इन शोधार्थियों को शोध निदेशालय की ओर से तीन बार रिमाइंडर भी भेजा गया। अब शोधार्थियों को अंतिम बार मौका दिया जा रहा है। इसके तहत पाठ्यक्रम के अनुसार शोधार्थी 18 व …

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के पीएचडी के अलग-अलग पाठ्यक्रमों के 70 शोधार्थियों ने अपनी शोध की प्रोग्रेस रिपोर्ट जमा नहीं है। इन शोधार्थियों को शोध निदेशालय की ओर से तीन बार रिमाइंडर भी भेजा गया। अब शोधार्थियों को अंतिम बार मौका दिया जा रहा है।

इसके तहत पाठ्यक्रम के अनुसार शोधार्थी 18 व 19 जनवरी को नेहरू युवा केंद्र में शोध निदेशालय में अपनी रिपोर्ट जमा कर सकते हैं। समय पर रिपोर्ट जमा न करने पर उनका प्रवेश निरस्त कर दिया जाएगा। रिपोर्ट जमा न करने वालों में सबसे अधिक शोधार्थी समाजशास्त्र, इतिहास, हिंदी, शिक्षा व सैन्य अध्ययन विषय के हैं।

शोध निदेशक प्रो. सुधीर कुमार ने शोधार्थियों को नोटिस जारी किया है। इसके मुताबिक 30 अक्टूबर को शोधार्थियों को निर्देश दिए गए थे कि वह अपनी प्रगति रिपोर्ट 15 नवंबर तक जमा कर दें। बावजूद काफी संख्या में छात्रों ने रिपोर्ट जमा नहीं की जिन छात्रों ने रिपोर्ट जमा नहीं की है कि वह निर्धारित प्रारूप में अपनी रिपोर्ट और 15 मिनट की पीपीपी तैयार कर निर्धारित तिथि में शोध निदेशालय में जमा कर दें, नहीं तो उनका प्रवेश निरस्त कर दिया जाएगा।

18 जनवरी को भौतिक विज्ञान व भौतिक विज्ञान, चित्रकला, भूगोल, गृह विज्ञान, जंतु विज्ञान, अर्थशास्त्र, प्रबंधन, इतिहास , वनस्पति विज्ञान, वाणिज्य, सैन्य अध्ययन व राजनीति शास्त्र और 19 जनवरी को रसायन विज्ञान, गणित, उर्दू, कानून, संस्कृत, अंग्रेजी, समाजशास्त्र, शिक्षा व हिंदी विषय के शोधार्थियों को अपनी रिपोर्ट जमा करनी होगी।

विषयवार रिपोर्ट जमा न करने वाले शोधार्थियों की संख्या
रसायन विज्ञान-2, उर्दू-2, अंग्रेजी-2, राजनीति शास्त्र-4, गणित-2, कानून-2, इतिहास-7, अर्थशास्त्र-2, प्रबंधन-2, संस्कृत-2, वनस्पति विज्ञान-3, चित्रकला-1, भौतिक विज्ञान-1, वाणिज्य-3, सैन्य अध्ययन-5, जंतु विज्ञान-4, समाजशास्त्र-10, हिंदी-7, भूगोल-1, जंतु विज्ञान-1 और शिक्षा-7