बरेली: रुपये न लौटाने पर ठेकेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

बरेली: रुपये न लौटाने पर ठेकेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

बरेली, अमृत विचार। एक फौजी ने मकान निर्माण का ठेका एक व्यक्ति को दिया। कुछ समय बाद ठेकेदार ने निर्माण का अनुबंध तोड़ दिया। महंगाई व कोरोना का बहाना बनाकर उसने रुपये लौटाने से मना कर दिया। एसएसपी के आदेश पर कैंट पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सूबेदार मेजर जोधपाल …

बरेली, अमृत विचार। एक फौजी ने मकान निर्माण का ठेका एक व्यक्ति को दिया। कुछ समय बाद ठेकेदार ने निर्माण का अनुबंध तोड़ दिया। महंगाई व कोरोना का बहाना बनाकर उसने रुपये लौटाने से मना कर दिया। एसएसपी के आदेश पर कैंट पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

सूबेदार मेजर जोधपाल सिंह मूलरूप से बुलंदशहर के जरारा स्थित नागला के रहने वाले हैं। वह यहां जाट रेजीमेंट की एडम बटालियन में तैनात हैं। एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में उन्होंने बताया कि लाल फाटक स्थित बालाजी धाम कॉलोनी में 166 वर्ग गज प्लॉट पर मकान निर्माण कराने का ठेका सुभाषनगर के गणेशनगर निवासी शिवम राठौर को दिया था। 13 मई 2021 को इसका अनुबंध भी किया गया था, जिसके मुताबिक तय की गई सात लाख 92 हजार 890 रुपये की धनराशि का भुगतान भी कर दिया गया था।

बताया कि 31 अगस्त 2021 को ठेकेदार ने कोरोना व महंगाई का बहाना बनाते हुए काम करने से मना कर दिया। ठेकेदार ने दावा कि उसने चार लाख रुपये का काम कराया है। बकाया तीन लाख 92 हजार रुपये वह लौटा देगा। फौजी का आरोप है कि ठेकेदार शिवम राठौर ने छह माह बाद भी रकम को वापस नहीं किया।

वहीं, जब उन्होंने रुपये वापस मांगे तो आरोपी ने अभद्रता कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने इसकी शिकायत 26 दिसंबर 2021 को कैंट पुलिस से की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। 29 दिसंबर 2021 को फौजी ने मामले की शिकायत एसएसपी से की। एसएसपी के आदेश पर कैंट पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अनुबंध तोड़ने व धमकाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: 15 साल पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, लाठी-डंडों से पीटा...दोनों पैरों में मारी गोलियां
शिवनेरी किले में मधुमक्खियों का हमला, 60 लोग घायल
एसजीपीजीआई: दिल की गंभीर बीमारी से ग्रसित युवती को दिया नया जीवन, ब्रेन स्ट्रोक ने कर दी थी हालत नाजुक
Kanpur में सिपाहियों को जान से मारने का प्रयास: गहरे पानी में नहाने से रोका तो दबंगों ने किया पथराव, तीन घायल, हैलट में भर्ती
Kanpur में दुष्कर्म पीड़िता का वीडियो किया वायरल, आरोपी बोला- 'मुकदमा वापस लो वर्ना सुसाइड करने पर मजबूर कर दूंगा'
बहराइच: जहरखुरानी गिरोह का शिकार हुआ युवक, तीन दिन से पड़ा था सड़क किनारे