अयोध्या: इलेक्ट्रिक ट्रेन शुरू करने से पहले सीसीआरएस की टीम ने किया निरीक्षण

गोसाईगंज (अयोध्या।) इलेक्ट्रिक ट्रेन संचालन की तैयारियों का अवलोकन करने के लिए सीसीआरएस की टीम ने बुधवार को अयोध्या से अंबेडकरनगर तक रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया। दो दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम के तहत दूसरे दिन बुधवार को मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त एसके पाठक ने अयोध्या कैंट स्टेशन पर पहुंचकर यात्री सुविधाओं, अभिलेखों व परिचालन सम्बन्धी …
गोसाईगंज (अयोध्या।) इलेक्ट्रिक ट्रेन संचालन की तैयारियों का अवलोकन करने के लिए सीसीआरएस की टीम ने बुधवार को अयोध्या से अंबेडकरनगर तक रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया। दो दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम के तहत दूसरे दिन बुधवार को मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त एसके पाठक ने अयोध्या कैंट स्टेशन पर पहुंचकर यात्री सुविधाओं, अभिलेखों व परिचालन सम्बन्धी व्यवस्थाओं की गहनता से जांच की।
अयोध्या स्टेशन पर सांसद लल्लू सिंह से भेंट कर विकास कार्यों व प्रगतिशील योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। निरीक्षण के क्रम में अयोध्या कैंट से अकबरपुर के मध्य लगभग 62 किलोमीटर रेलवे ट्रैक का रियर विंडो ट्रेलिंग के माध्यम से विद्युतीकरण कार्य का जायजा लिया गया। संरक्षा के सम्पूर्ण मानकों, संसाधनों, उपकरणों सहित अन्य समस्त आवश्यक प्रक्रियाओं सूक्ष्मता से निरीक्षण भी किया। इसके अतिरिक्त मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त ने अकबरपुर, अयोध्या कैंट-खजुराहट-कूड़ेभार-सुल्तानपुर के मध्य इलेक्ट्रिक इंजन से 110 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से परिचालन कर रेलवे ट्रैक की संरक्षा व सुरक्षा और विद्युतीकरण को जांचते हुए स्पीड ट्रायल किया।
इस रेलखंड पर मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त की स्वीकृति के पश्चात परिचालन और अधिक सुगम और सुविधाजनक हो जाएगा। मंडल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर मानक गति बढ़ने व विद्युतीकरण की ओर से यात्रा में लगने वाले समय में कमी आएगी। जिससे रेल यात्रा अधिक सुगम व सुविधाजनक होगी। साथ ही यह विद्युत रेल मार्ग यात्रियों व मालगाड़ियों के सुगम आवागमन के लिए और अधिक सुविधाजनक हो जाएगा।
पढ़ें: बाराबंकी: वेद प्रकाश श्रीवास्तव तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्वाचित
गोसाईगंज प्रतिनिधि के अनुसार स्पेशल ट्रेन अयोध्या से चलकर दर्शननगर, बिल्हारघाट व अलनाभारी स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद गोसाईगंज स्टेशन से पहले पश्चिमी क्रॉसिंग के पास रुकी और इलेक्ट्रिक ट्रेन संचालन के लिए किये गये इंतजाम को देखा गया। मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त ने संरक्षा के सम्पूर्ण मानको, संसाधनों, उपकरणों, रेलपथ सहित अन्य समस्त आवश्यक प्रक्रियाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने निरीक्षण कर गेटों का भी जायजा लिया। स्टेशन अधीक्षक महेंद्रनाथ मिश्रा ने बताया कि निरीक्षण के पश्चात अधिकारियों की स्वीकृत मिलते ही इस रुट पर इलेक्ट्रिक ट्रेनों को शुरू हो जाएगा। सीसीआरएस टीम के निरीक्षण के दौरान पूर्वी व पश्चिमी रेलवे क्रॉसिंग घंटों बंद रहा, जिसके कारण दोनों तरफ आने जाने वालों की लम्बी कतार लग गयी।