मुरादाबाद : अभेद्य किले के रूप में होगी गृहमंत्री के मंच की सुरक्षा

मुरादाबाद : अभेद्य किले के रूप में होगी गृहमंत्री के मंच की सुरक्षा

मुरादाबाद, अमृत विचार। पौने दो साल बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार को यहां आ रहे हैं। उस समय वह संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और चुनाव के स्टार प्रचारक थे। अब गृह और सहकारिेता विभाग के मंत्री है। वह दिल्ली रोड स्थित सभा स्थल पर जन विश्वास सभा को संबोधित करेंगे। राज्य विधान सभा चुनाव …

मुरादाबाद, अमृत विचार। पौने दो साल बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार को यहां आ रहे हैं। उस समय वह संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और चुनाव के स्टार प्रचारक थे। अब गृह और सहकारिेता विभाग के मंत्री है। वह दिल्ली रोड स्थित सभा स्थल पर जन विश्वास सभा को संबोधित करेंगे। राज्य विधान सभा चुनाव के एलान के पहले की इस सभा को सफल बनाने के लिए भाजपाई जी-जान से मेहनत कर रहे हैं।

जन विश्वास यात्रा की सभा के मद्देनजर मंगलवार को आयोजकों की टीम दिनभर भागदौड़ करती रही। मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी, शहर विधायक रितेश गुप्ता, विधान परिषद सदस्य डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त, पार्टी जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. शेफाली सिंह, महानगर अध्यक्ष धर्मेंद्र नाथ मिश्र ने क्षेत्रीय महामंत्री हरिओम शर्मा के साथ लंबी मंत्रणा की। पार्टी कार्यालय पर आयोजकों की देर शाम तक बैठक चली।

सूत्रों का कहना है कि गृहमंत्री की मंच पर सुरक्षा का चुस्त-दुरुस्त पहरा रहेगा। एनएसजी कमांडो के हवाले मंच की सुरक्षा रहेगी। सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, प्रदेश के पदाधिकारी और महानगर अध्यक्ष ही मंच पर स्थान पाएंगे। 66 गुणा 35 फीट क्षेत्रफल वाले मंच के चारों तरफ सुरक्षा बलों के जवान तैनात रहेंगे। भाजयुमो के महानगर अध्यक्ष अभिषेक चौबे, राहुल सेठी, संजय ढाका, विशाल त्यागी, अरुण पंडित, विजय लक्ष्मी पंडित, मदालसा शर्मा, अंजू लोचब, प्रदीप शर्मा और िदनेश िससौदिया रैली स्थल पर पहुंचे।

पहले तय था शहर में रोड शो: अमित शाह का पहले शहर में रोड शो तय था। पार्टी ने सर्किट हाउस में लैडिंग के बाद चरण सिंह चौक, लाइनपार, लोकोशेड पुल, रेलवे स्टेशन रोड होते लाजपतनगर तक जाना था। सूत्रों का कहना है कि इस कार्यक्रम में बदलाव कर दिया गया। अब वह 30 दिसंबर को मात्र एक घंटे यहां रुकेंगे और सीधे सभा को संबोधित करेंगे।

साल 2019 के चुनाव में आए थे मुरादाबाद
बीते लोकसभा चुनाव में संगठन के राष्ट्रीय अण्यक्ष के रूप में अमित शाह यहां आए थे। शहर के लाइनपार स्थित रामलीला मैदान में उनकी सभा हुई थी। यह दीगर बात है कि प्रदेश भर में कमल खिलाने में कामयाब शाह को यहां निराशा हाथ लगी। सर्वेश कुमार सिंह के पक्ष में सभा करने आए शाह ने यहां भीड़ को साधने की भरपूर कोशिश की। पहले प्रदेश अध्यक्ष डा.महेंद्र नाथ पांडेय ने सभा की बुनियाद रखी और उसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष को सुनने भीड़ उमड़ पड़ी थी।

ताजा समाचार

Kisan Diwas 2024: 'भारत रत्न' चौधरी चरण सिंह की जयंती आज, सीएम योगी समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
Bareilly News : 'मां! मुझे बचा लो', बरेली में छात्र ने मां को किया कॉल... फिर बंद हो गया फोन
Pilibhit Encounter : पीलीभीत में एनकाउंटर, पुलिस ने तीन खालिस्तानियों को मार गिराया
बिहार: पूर्णिया में पिकअप ने सड़क किनारे खड़े कई लोगों रौंदा, दो बच्चों सहित पांच लोगों की मौत, आठ अन्य घायल
Lucknow News | लखनऊ में दीवार काटकर Bank में चोरी.. तोड़े 42 लॉकर.. करोड़ो के जेवरात लेकर चोर हुए फरार
रामपुर में रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाए गिरजाघर, पादरी बोले-चौथी शताब्दी से शुरू हुआ सेंटा क्लॉज को याद करने का चलन