मेहनत से मिलती है सफलता की सीढ़ी- डीएम शुभ्रान्त

चित्रकूट। शासन के निर्देश पर माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से मेधावी सम्मान समारोह सोमवार को जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें 2020 के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के 25 मेधावी छात्र-छात्राओं जिसमें आकांक्षा, जगदीश, रोहित सिंह, दीपक सिंह, प्रशांत, नारायण श्रीवास्तव आदि को टैबलेट और 21 हजार …
चित्रकूट। शासन के निर्देश पर माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से मेधावी सम्मान समारोह सोमवार को जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें 2020 के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के 25 मेधावी छात्र-छात्राओं जिसमें आकांक्षा, जगदीश, रोहित सिंह, दीपक सिंह, प्रशांत, नारायण श्रीवास्तव आदि को टैबलेट और 21 हजार रूपये का चेक प्रदान कर डीएम शुभ्रान्त ने सम्मानित किया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि सफलता की सीढ़ी मेहनत से मिलती है। आप सभी छात्र-छात्राओं ने अपनी मेहनत से अपना, अपने विद्यालय तथा माता-पिता का नाम रोशन किया है। जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम ने कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए कोई शार्टकट नहीं होता है। केवल मेहनत करके ही सफलता हासिल की जा सकती है।
उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में आज के दिन मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया है। सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर ने कहा कि भाजपा सरकार समाज के सभी वर्गों के लिए जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है। इसी क्रम में जनपद के मेधावी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करने के उद्देश्य से टैबलेट व 21000 की धनराशि का चेक प्रदान किया गया है।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे, सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर व भाजपा नेता पंकज अग्रवाल सहित संबंधित अधिकारी, छात्र-छात्राएं व उनके अभिभावक मौजूद रहे।