लखनऊ: टीईटी के लिए केंद्रों का भौतिक सत्यापन हुआ पूरा
लखनऊ। 23 जनवरी को दोबारा होने जा रही शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए केन्द्रों पर व्यवस्था दुरूस्त करने की तैयारी शुरू हो चुकी है। साथ ही केन्द्रों का भौतिक सत्यापन भी लगभग पूरा हो चुका है। सभी केन्द्रों का निरीक्षण के लिए जिले स्तर पर बीएसए और जिला विद्यालय निरीक्षकों की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। …
लखनऊ। 23 जनवरी को दोबारा होने जा रही शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए केन्द्रों पर व्यवस्था दुरूस्त करने की तैयारी शुरू हो चुकी है। साथ ही केन्द्रों का भौतिक सत्यापन भी लगभग पूरा हो चुका है। सभी केन्द्रों का निरीक्षण के लिए जिले स्तर पर बीएसए और जिला विद्यालय निरीक्षकों की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
इसके लिए मंडल स्तर पर संयुक्त शिक्षा निदेशकों को भी दिशा निर्देश दिए गये हैं। साथ ही कोई केन्द्र अगर संदिग्ध लगता है तो उसे सूची से बाहर किया जायेगा। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय प्रयागराज की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक भौतिक सत्यापन प्रक्रिया के तहत सबसे पहले सीसी कैमरे की व्यवस्था को परखा गया है।
अधिकारियों ने बताया कि इस बार बदली हुई गाइडलााइन के साथ परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। वहीं परीक्षा केन्द्रों की सूची एनआईसी को 28 दिसंबर को भेजी जायेगी। वहीं संदिग्ध परीक्षा केन्द्रों को इस बार बाहर किया जा रहा है। इसके साथ ही 10 जनवरी को छात्रों की उपस्थिति पंजिका भेजने की तैयारी की गयी है।
इसी पंजिका से ही परीक्षा देने आ रहे अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड का मिलान किया जायेगा। बता दें कि 28 नवंबर को टीईटी प्रश्ननपत्र लीक होने के कारण परीक्षा निरस्त कर दी गयी थी। जिसके बाद से तेजी से तैयारियां जारी है।
परीक्षा के लिए तैयारियां जारी है, फाइनल केन्द्रों की सूची लगभग तैयार हो चुकी है, केन्द्रों का भौतिक सत्यापन भी कराया जा रहा है (अनिल भूषण चतुर्वेदी सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी)