बिग बॉस 15: राखी सावंत ने अभिजीत बिचुकले के चेहरे पर भेंका पानी, देखें…

मुंबई। टीवी का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) धीरे-धीरे अपने अंतिर पड़ाव की ओर आ रहा है। तीन हफ्ते बाद इस सीजन का फिनाले है। सभी कंटेस्टेंट जीतने की रेस में दौड़ रहे हैं। फिनाले में जाने के लिए हर घरवाला कोशिश कर रहा है। बिग बॉस के घर में टास्ट …
मुंबई। टीवी का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) धीरे-धीरे अपने अंतिर पड़ाव की ओर आ रहा है। तीन हफ्ते बाद इस सीजन का फिनाले है। सभी कंटेस्टेंट जीतने की रेस में दौड़ रहे हैं। फिनाले में जाने के लिए हर घरवाला कोशिश कर रहा है। बिग बॉस के घर में टास्ट को लेकर लड़ाई होना आम बात हो गई है। पिधली बार राखी सावंत (Rakhi Sawant) की मनमर्जियों पर शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) के सब्र का बांध टूट गया और एक्ट्रेस ने उन्हें जोरदार धक्का मार दिया। इस बार के अपकमिंग एपिसोड में राखी अपनी बोतल से पानी भरकर अभिजीत बिचुकले (Abhijit Bichkule) के चेहरे पर फेंकती हैं।
जी हां, यह सब तब शुरू हुआ जब अभिजीत ने राखी का खाना चुरा लिया। वह गुस्से में अभिजीत की ओर गईं और कहा कि “मेरी चकली कहां है?” आपको बता दें कि इस बार भी बिग बॉस (Bigg Boss 15) को नए मुकाम पर पहुंचाने के इरादे से ही राखी की शो में एंट्री हुई और राखी ने इसमें कोई कसर नहीं छोड़ी हैं। उनकी बातें और उनकी चाल से कई बार घर में भूचाल आ जाता है।
सनी लियोनी का गाना ‘मधुबन में राधिका नाचे’ को बैन कराने की मथुरा के संतों ने की मांग
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) एक नया वीडियो एल्बम सॉन्ग मधुबन लेकर ऐई हैं। उनके इस वीडियो एल्बम सॉन्ग को मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिल रहा है। 22 दिसंबर को रिलीज हुए सनी लियोनी के इस गाने को लेकर खूब विवाद हो रहा है।
पूरी खबर पड़नें के लिए यहां क्लिक करें- सनी लियोनी का गाना ‘मधुबन में राधिका नाचे’ को बैन कराने की मथुरा के संतों ने की मांग