बाराबंकी: केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित हुआ बाबा सत्यनारायण का रंगारंग कार्यक्रम

बाराबंकी। जिले के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में शुक्रवार को राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत भव्य कार्यक्रम में हजारों लोगों ने एक साथ वन्दे मातरम गाकर इतिहास रचा। भारत माता के जयकारे से गूंजता सम्पूर्ण स्टेडियम समारोह का अलौकिक दृश्य प्रस्तुत कर रहा था। वहीं, देशभक्ति से जुड़े अनूठे कार्यक्रम में तिरंगा लहराते हजारों की भीड़ स्वाधीनता के …
बाराबंकी। जिले के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में शुक्रवार को राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत भव्य कार्यक्रम में हजारों लोगों ने एक साथ वन्दे मातरम गाकर इतिहास रचा। भारत माता के जयकारे से गूंजता सम्पूर्ण स्टेडियम समारोह का अलौकिक दृश्य प्रस्तुत कर रहा था। वहीं, देशभक्ति से जुड़े अनूठे कार्यक्रम में तिरंगा लहराते हजारों की भीड़ स्वाधीनता के अमृत महोत्सव कार्यक्रम की सहभागी बनी। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार बाबा सत्य नारयण मौर्य के रंगारंग प्रस्तुति के दौरान सभी थिरकते दिखे।
इस मौके पर मौजूद आरएसएस के सह प्रान्त प्रचारक मनोज कुमार ने बतौर मुख्य वक्ता बोलते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन यह बताने के लिए हैं कि आजादी मांगने से नहीं मिली है। बल्कि इसके लिए लम्बा संघर्ष किया गया है। लाखों देशभक्तों ने बलिदान दिया है। साथ ही कहा कि स्वतंत्रता के संघर्ष को देश की वर्तमान व भावी पीढ़ी समझ सके, इसके लिए आजादी के 75वर्ष को अमृतकाल के रूप में मनाया जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि विदेशी शासकों ने 1857 से लेकर 1947 तक भारत के दस टुकड़े किये। कहा कि हिन्द बिना सिंध और सिंध बिना हिन्द का भारत अधूरा है। साथ ही अखण्ड भारत के सपने को पूरा किये बिना आजादी अधूरी है।
पढ़ें: हरदोई: शराब के नशे में दारोगा ने किया हंगामा, एसपी ने किया निलंबित
उन्होंने जलियांवाला बाग, चौरी-चौरा, काकोरी कांड आदि घटनाओं का मार्मिक वर्णन करके मौजूद लोगों को आजादी का मायने समझाया। इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रथम स्वतंत्रता आंदोलन का केंद्र बिंदु उत्तर प्रदेश बना था। मंगल पांडे से लेकर रानी लक्ष्मीबाई, अवंतीबाई, ऊदा देवी जैसे असंख्य बलिदानियों ने इसमे अपने-अपने तरह से योगदान दिया। आज उसी का परिणाम है कि देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इसके पूर्व भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन करके कार्यक्रम की शुरुआत हुई। समिति के सदस्यों ने अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
डॉ सुजीत चतुर्वेदी ने स्वागत व मेजर एके सिंह ने अध्यक्षीय भाषण दिया। संचालन तारेश्वर एवं सुनील ने संयुक्त रूप से किया। जिला संयोजक विपिन राठौर ने आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर बौद्धिक प्रमुख देवेंद्र, विभाग प्रचारक संजय, सह विभाग प्रचारक कौशल, जिला प्रचारक कृष्ण कुमार, जिला कार्यवाह सुधीर, सीएलडीएफ के चैयरमैन वीरेंद्र तिवारी, सांसद उपेंद्र रावत, जिपं अध्यक्ष राजरानी रावत, विधायक शरद अवस्थी, साकेन्द्र प्रताप वर्मा, हरगोविंद सिंह, सुरेंद्र वर्मा, सन्तोष सिंह, विजय आनंद बाजपेई, नन्हे सिंह, राधेलाल वर्मा, डॉ अमित वर्मा, अमित शुक्ला सहित ललराम चौधरी, देवीशरण गुप्ता हजारों गणमान्य मौजूद रहे।
ये हुए सम्मानित…
अमृत महोत्सव समारोह में जिले की कई विभूतियों को उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। सम्मानित किए गए लोगों में इंद्रा दुबे, कैप्टन विजय श्रीवास्तव, स्वामी चेतना नन्द जी, सरदार भूपेंद्र सिंह, स्वामीदयाल, महावीर जैन, एपी शर्मा, धर्मानन्द बाल्मीकि, संगीता चतुर्वेदी, स्वामी सूर्यानन्द सरस्वती, स्वामी कृष्णा, राजेन्द्र प्रताप सिंह, अमित मिश्रा, अमित मौय अरुण वर्मा, भूपेंद्र कुमार आदि शामिल हैं।