हल्द्वानी: साल 2022 में 243 दिन खुलेंगे सरकारी स्कूल, शिक्षा निदेशक ने जारी किए आदेश

हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए वर्ष 2022 में अवकाश तालिका जारी कर दी गई है। निदेशक प्रारंभिक शिक्षा रामकृष्ण उनियाल ने इस बारे में आदेश जारी कर दिया है। आदेश के अनुसार, वर्ष 2022 में 243 दिन विद्यालय खुलेंगे। जबकि रविवार समेत 74 सार्वजनिक अवकाश रहेंगे। जिलाधिकारी द्वारा …
हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए वर्ष 2022 में अवकाश तालिका जारी कर दी गई है। निदेशक प्रारंभिक शिक्षा रामकृष्ण उनियाल ने इस बारे में आदेश जारी कर दिया है।
आदेश के अनुसार, वर्ष 2022 में 243 दिन विद्यालय खुलेंगे। जबकि रविवार समेत 74 सार्वजनिक अवकाश रहेंगे। जिलाधिकारी द्वारा तीन स्थानीय अवकाश और प्रधानाध्यापक द्वारा तीन विवेकाधीन अवकाश के अलावा ग्रीष्मकालीन अवकाश 35 दिन व शीतकालीन अवकाश 13 दिन होंगे।