जब सबके सामने रेखा ने खोला था शाहरुख का ये राज, तब जानें क्या हुआ?

जब सबके सामने रेखा ने खोला था शाहरुख का ये राज, तब जानें क्या हुआ?

मुंबई। अभिनेत्री रेखा (rekha) आज भी बला की खूबसूरत लगतीं हैं और 70 के दशक में उन्होंने अपनी खूबसूरती और अदाओं से लाखों दिलों को धड़काया है। वहीं, बॉलीवुड (Bollywood) में कई ऐसे स्टार्स ऐसे हैं जो रेखा को बेहद पसंद हैं। वहीं, शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की बात कुछ और ही है। इतना ही …

मुंबई। अभिनेत्री रेखा (rekha) आज भी बला की खूबसूरत लगतीं हैं और 70 के दशक में उन्होंने अपनी खूबसूरती और अदाओं से लाखों दिलों को धड़काया है। वहीं, बॉलीवुड (Bollywood) में कई ऐसे स्टार्स ऐसे हैं जो रेखा को बेहद पसंद हैं।

वहीं, शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की बात कुछ और ही है। इतना ही नहीं साल 2017 में रेखा शाहरुख के बारे में बात करते हुए इमोशनल तक हो गई थीं। रेखा ने गुलजार की शायरी की लाइने पढ़ते हुए कहा, ‘आपने किसी आत्मा को फील किया है, देखा है?

पढ़ें: The Big Picture: शो में Ranveer Singh को कंटेस्टेंट ने बांधी राखी, मुंह बोली बहन को एक्टर ने दिया ये खास तोहफा

शरीर जब शरीर जलता है तो राख बन जाता है, मगर जब आत्मा जलती है तो हीरा बनती है। मैंने आत्मा कभी नहीं देखी, लेकिन जिंदगी में उसे महसूस किया है’। ये लाइनें उन्होंने शाहरुख के लिए बोली थीं। यहीं नहीं, रेखा ने शाहरुख के बारे में आगे कहा था, ‘मैं नहीं जानती कि उस शख्स ने कितनी बार अपनी आत्मा को मारा होगा।

दिल्ली की सर्दी देख कार्तिक आर्यन हुए हैरान, इंस्टाग्राम पर पोस्ट की तस्वीर

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन इन दिनों राजधानी दिल्ली में अपनी फिल्म ‘शहजादा’ की शूटिंग कर रहे हैं। यहां की सर्दी को लेकर उन्होंने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में अभिनेता अपने क्रू सदस्य के साथ हंसते हुये नजर आ रहे हैं। अभिनेता ने वीडियो शेयर करते हुये लिखा कि दिल्ली में सर्दी में धुआं निकल रहा है। इसके साथ ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर भी साझा किया, जिसपर उन्होंने लिखा,“यार यहां तो बहुत सर्दी है। और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें…

ताजा समाचार

सेना ने लद्दाख में शुरू की मोबाइल कनेक्टिविटी, सीमावर्ती गांवों को भी बनाया सशक्त
IPL 2025: दिल्ली को लगा दूसरा झटका, केएल राहुल की सुनामी पर कृष्णा ने लगाया ब्रेक
कर्नाटक: अंडरवर्ल्ड डॉन मुथप्पा राय के बेटे को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी, अस्पताल में भर्ती
केशव मौर्य ने अखिलेश यादव पर किया पलटवार, PDA को बताया परिवार डेवलपमेंट एजेंसी
"मैं माफी मांगना हूं, लेकिन मेरी पोस्ट के लिए नहीं बल्कि..." ब्राह्मणों पर टिप्पणी के बाद बुरे फंसे अनुराग
just Dial के नेट प्रॉफिट में इजाफा, 61% से बढ़कर हुआ 584 करोड़ का लाभ, शेयर बाजार के प्राइस में आएगी बड़ी तेजी