अमरोहा : भाकियू ने की केंद्रीय गृह राज्यमंत्री को बर्खास्त करने की मांग, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

हसनपुर/अमरोहा/अमृत विचार । भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। जिसमें उन्होंने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार को बर्खास्त किए जाने की मांग की। बुधवार को भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के जिला अध्यक्ष हाजी अहमद गफारी के नेतृत्व में किसानों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम …
हसनपुर/अमरोहा/अमृत विचार । भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। जिसमें उन्होंने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार को बर्खास्त किए जाने की मांग की।
बुधवार को भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के जिला अध्यक्ष हाजी अहमद गफारी के नेतृत्व में किसानों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम अनिल कुमार को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि चीनी मिल पर बकाया गन्ना भुगतान किसानों को जल्द से जल्द दिलाया जाए।
उन्होंने कहा कि किसान इस समय आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही किसान सम्मान निधि का लाभ जिले में संपूर्ण किसानों को नहीं मिल रहा। इसलिए किसान सम्मान निधि का प्रत्येक किसानों को लाभ मिले और उनके खाते में निधि का लाभ पहुंचाया जाए।
केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्र के बेटे के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। पीड़ित किसानों को 50 लाख रुपये का मुआवजा दिलाया जाए। इस मौके पर अनिल, ब्रह्मपाल, नरेंद्र, भोलेनाथ, मुनि देव, राजपाल चौहान, महेंद्र सिंह, जयचंद आदि मौजूद रहे।