हल्द्वानी: आज से रोडवेज संविदा व विशेष श्रेणी के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

हल्द्वानी: आज से रोडवेज संविदा व विशेष श्रेणी के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड रोडवेज संविदा व विशेष श्रेणी कर्मचारी संगठन की ओर से बुधवार को एक बैठक आयोजित की गई। शाखा अध्यक्ष मनोज पांडे की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कर्मचारियों ने बुधवार रात से अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का निर्णय लिया है। कर्मचारियों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं की जाएंगी …

हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड रोडवेज संविदा व विशेष श्रेणी कर्मचारी संगठन की ओर से बुधवार को एक बैठक आयोजित की गई। शाखा अध्यक्ष मनोज पांडे की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कर्मचारियों ने बुधवार रात से अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का निर्णय लिया है।

कर्मचारियों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं की जाएंगी तब तक सभी संविदा कर्मचारी पूरे राज्य भर में कार्य बहिष्कार पर रहेंगे। प्रदेश के तीन हजार अस्थाई कर्मियों आज से हड़ताल पर चले जाएंगे। हड़ताल पर जाने से रोडवेज निगम के अधिकारियों में हलचल मच गई है।

इधर, अधिकारियों ने कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने को लेकर अभी तक कोई तैयारी नहीं की है। ऐसे में यात्रियों को सफर करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। हल्द्वानी डिपो के एआरएम सुरेंद्र बिष्ट ने बताया कि उन्हें इस संबंध में अभी तक सूचित नहीं किया गया है और न ही किसी कर्मचारी न उनके पास छुट्टी के लिए आवेदन किया है। ऐसे में हड़ताल पर जाने वाले सभी संविदा कर्मचारियों के खिलाफ मुख्यालय के निर्देशानुसार कार्यवाही की जाएगी। बैठक में शाखा मंत्री रवि पालीवाल, गोकुल सिंह, हिमांशु उपाध्याय, दिनेश जोशी, कैलाश भट्ट, राजेश यादव आदि मौजूद रहे।