बरेली: सिपाही ने होमगार्ड के खाते से उड़ाए 1.7 लाख रुपये

बरेली: सिपाही ने होमगार्ड के खाते से उड़ाए 1.7 लाख रुपये

बरेली, अमृत विचार। सिपाही की दोस्ती एक होमगार्ड को भारी पड़ गई। सिपाही ने झूठ बोलकर होमगार्ड का फोन लिया फिर उसमें ऑनलाइन बैंकिंग एप डाउनलोड किया। इसके बाद उसके खाते से एक लाख से ज्यादा की रकम अपने खाते में ट्रांसफर कर ली। धोखाधड़ी का पता चलने पर होमगार्ड ने रकम वापस मांगी तो …

बरेली, अमृत विचार। सिपाही की दोस्ती एक होमगार्ड को भारी पड़ गई। सिपाही ने झूठ बोलकर होमगार्ड का फोन लिया फिर उसमें ऑनलाइन बैंकिंग एप डाउनलोड किया। इसके बाद उसके खाते से एक लाख से ज्यादा की रकम अपने खाते में ट्रांसफर कर ली। धोखाधड़ी का पता चलने पर होमगार्ड ने रकम वापस मांगी तो सिपाही ने पुलिस का रौब दिखाते हुए धमकाना शुरू कर दिया। परेशान होमगार्ड ने कोतवाली पुलिस से मामले की शिकायत की है।

सुभाषनगर थाना क्षेत्र के शांति विहार निवासी राम नरेश होमगार्ड विभाग की कंपनी वन में होमगार्ड पद पर तैनात हैं। पुलिस विभाग में तैनात एक सिपाही से उनकी अच्छी दोस्ती थी। 30 अक्टूबर को उनकी ड्यूटी डीएम आवास के गेट नंबर एक पर थी। सिपाही दोस्त भी वहीं ड्यूटी कर रहा था। उसी दिन सिपाही ने राम नरेश का फोन लिया और उसके मोबाइल में फोन-पे एप डाउनलोड करके बैंक यूपीआई आईडी बना दी। इसके बाद खाते से 7 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए। होमगार्ड को इसका पता भी नहीं चला। इसके बाद 22 नवंबर को उनकी ड्यूटी कचहरी पर थी।

सिपाही ने फोन करके राम नरेश को डीएम आवास पर बुलाया और घर पर बात करने के बहाने से दोबारा उसका फोन ले लिया। आरोप है कि फोन लेने के बाद सिपाही ने पहली बार में 50 हजार, दूसरी बार में 10 हजार और तीसरी बार में 40 हजार रुपये अपने पिता, भाई व खुद के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए। रकम निकासी की बात पता न चले इसके लिए सिपाही ने पहली दो निकासी के मैसेज तो डिलीट कर दिए लेकिन तीसरा मैसेज डिलीट करना भूल गया। खाते से 40 हजार रुपये कटने का मैसेज पहुंचने पर होमगार्ड राम नरेश को धोखाधड़ी की जानकारी हुई। राम नरेश ने बताया कि कुछ दिनों पहले सिपाही ने मकान निर्माण के लिए एक लाख रुपये भी उधार मांगे थे लेकिन इतनी रकम न होने पर सिपाही ने उनसे कर्ज बतौर 50 हजार की रकम उधार ली थी।

इस तरह सिपाही ने अपने होमगार्ड दोस्त की करीब एक लाख 57 हजार की रकम हड़प कर ली। हालांकि बात जब अधिकारियों तक पहुंची तो सिपाही ने खाते से उड़ाए एक लाख सात हजार रुपये वापस कर दिए लेकिन 50 हजार की रकम देने से इंकार कर रहा है। बताया कि उन्होंने जब रुपये वापस मांगे तो सिपाही ने यह कहते हुए धमकी दी कि चाहे एसएसपी से शिकायत करो या कोतवाल से, 20 हजार दरोगा को देकर मामले में एफआर लगवा दूंगा। मामले की शिकायत होमगार्ड ने कोतवाली से लेकर एसएसपी व आईजी से की है।

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: 15 साल पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, लाठी-डंडों से पीटा...दोनों पैरों में मारी गोलियां
शिवनेरी किले में मधुमक्खियों का हमला, 60 लोग घायल
एसजीपीजीआई: दिल की गंभीर बीमारी से ग्रसित युवती को दिया नया जीवन, ब्रेन स्ट्रोक ने कर दी थी हालत नाजुक
Kanpur में सिपाहियों को जान से मारने का प्रयास: गहरे पानी में नहाने से रोका तो दबंगों ने किया पथराव, तीन घायल, हैलट में भर्ती
Kanpur में दुष्कर्म पीड़िता का वीडियो किया वायरल, आरोपी बोला- 'मुकदमा वापस लो वर्ना सुसाइड करने पर मजबूर कर दूंगा'
बहराइच: जहरखुरानी गिरोह का शिकार हुआ युवक, तीन दिन से पड़ा था सड़क किनारे