भाजपा सरकार में बेखौफ है मुस्लिम: प्रमोद तिवारी

भाजपा सरकार में बेखौफ है मुस्लिम: प्रमोद तिवारी

बाराबंकी। भाजपा सरकार में मुस्लिम समाज पूरी तरह सुरक्षित और बेखौफ होकर सम्मान के साथ जीवन जी रहा है। ये बतें रविवार को सदस्यता अभियान के क्रम में लक्ष्य को पूरा करने के बाद आयोजित भाजपा पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक में मेन बॉडी के जिला उपाध्यक्ष प्रमोद तिवारी ने कही। रविवार को मुलिम बाहुल्य इलाकों …

बाराबंकी। भाजपा सरकार में मुस्लिम समाज पूरी तरह सुरक्षित और बेखौफ होकर सम्मान के साथ जीवन जी रहा है। ये बतें रविवार को सदस्यता अभियान के क्रम में लक्ष्य को पूरा करने के बाद आयोजित भाजपा पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक में मेन बॉडी के जिला उपाध्यक्ष प्रमोद तिवारी ने कही।
रविवार को मुलिम बाहुल्य इलाकों सआदतगंज अनूपगंज रामपुर चौखंडी सैदनपुर अछेछा दतौली त्रिलोकपुर समेत कई कस्बो में अल्पशंख्यक समाज के संभ्रांत लोगों के साथ बैठक करके मोदी और योगी सरकार की योजनाओं को लेकर चर्चा की। प्रमोद तिवारी ने कहा कि भाजपा जल्द ही जन विश्वास यात्रा शुरू करेगी। कहा कि मुस्लिम समाज के 100 घरों में एक कार्यकर्ता जाकर भ्रम दूर करेगा। कहा कि खासकर मुस्लिम महिला कार्यकर्ता  महिलाओ के साथ बैठक करके तीन तलाक जैसे मसलो पर जागरूक करने का काम करेगी। बैठक में मौजूद पदाधिकारियों ने कहा कि आगामी चुनाव में अल्पशंखयको में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
बताया एक दौर वह था जब अल्पशंख्याक मोर्चा के मात्र एक अध्यक्ष हुआ करता था। बाकी पद खाली राह जाते थे आज लोग भाजपा से जुड़ने लिए लाइन लगी है। मुस्लिम इलाको से युवा बड़े पैमाने पर जुड़े है। प्रोगाम में उमड़ रही भीड़ लोकप्रियता का सबूत है। समीक्षा बैठक में जिला अध्यक्ष आमिर खान मो. मसीद मो. अनस मो.अफजल समेत कई लोग मौजूद थे।

ताजा समाचार

फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी में हुई गोलीबारी, 2 की मौत 6 घायल, हमलावर गिरफ्तार
हूतियों पर जमकर बरसी अमेरिकी मिसाइलें, तेल बंदरगाह को किया टारगेट, 20 लोगों की मौत
18 अप्रैल का इतिहासः तात्या टोपे से लेकर महात्मा गांधी तक हर किसी ने अंग्रेजों से आजादी हासिल करने के लिए चुना आज का दिन
Bareilly: मुन्नी की फेर में उलझी पुलिस! बेकसूर महिला को भेजा जेल, पता चला तो पैरों तले खिसकी जमीन
18 अप्रैल का इतिहास : आज ही के दिन देशवासियों को आजादी के मायने समझाने वाले तात्या टोपे का बलिदान दिवस मनाया जाता है |
MI vs SRH : मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया, तिलक-हार्दिक ने पारी संभाली