हरदोई: तेल पूजन के दौरान बच्चे के ऊपर गिरा दरवाजा, मौत

हरदोई। तेल पूजन में अपनी मां के साथ गए बच्चे के ऊपर मकान का दरवाजा भर-भरा कर गिर पड़ा। बच्चा उसके मलबे में दब गया। आनन-फानन में गांव वालों ने दौड़ कर उसे बाहर निकाला। सीएचसी ले गए। जहां से जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया। बच्चे को जिला अस्पताल लाया जा रहा …
हरदोई। तेल पूजन में अपनी मां के साथ गए बच्चे के ऊपर मकान का दरवाजा भर-भरा कर गिर पड़ा। बच्चा उसके मलबे में दब गया। आनन-फानन में गांव वालों ने दौड़ कर उसे बाहर निकाला। सीएचसी ले गए। जहां से जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया। बच्चे को जिला अस्पताल लाया जा रहा था, इसी बीच उसने रास्ते में दम तोड़ दिया।
बताया गया है कि माधौगंज थाने के करौंदियाई मजरा शुक्लापुर भगत निवासी रुदान के सोमवार को उसकी बेटी की बारात आनी है। शनिवार को तेल पूजन कार्यक्रम था। महिलाओं की टोली गांव के पूरब देवस्थान पर तेल पूजन कर रहीं थी।वही देवस्थान के बगल में रामभरोसे का मकान है। गांव के बच्चे वहां पर उछल-कूद करने लगे। इसी बीच रामभरोसे के मकान का फाटक भर-भरा कर ढ़ह गया। गांव के शिवराज का 9 वर्षीय पुत्र मंजेश जोकि अपनी मां पिंकी के साथ गया हुआ था।
फाटक ढहने से मंजेश उसके मलबे के नीचे दब गया। हादसा होने से तेल पूजन के दौरान गाए जा रहें मंगलगीत के बीच चीख-पुकार मच गई। गांव वाले दौड़ पड़े। सभी ने मिलकर मलबा हटाते हुए उसके नीचे दबे मंजेश को बाहर निकाला। एम्बुलेंस-108 की मदद से उसे सीएचसी ले जाया गया।
जहां डाक्टरों ने उसे ज़िला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। मंजेश को लाया जा रहा था।इसी बीच उसने रास्ते में सदरपुर के पास दम तोड़ दिया। इस तरह हुए हादसे से खुशियों के बीच मातम छा गया। शिवराज के चार बेटे बताए गए हैं। मंजेश बड़े बेटे सुभाष से छोटा था। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें:-श्रीनगर: महबूबा मुफ्ती नजरबंद, पीडीपी यूथ विंग के सम्मेलन के आयोजन को नहीं मिली अनुमति