WhatsApp के जरिए क्रिप्टोकरेंसी से पेमेंट करना होगा आसान, जानें पूरा प्रोसेस

WhatsApp अपने यूजर्स के लिए नई ऐप लाने के लिए हमेशा तैयार रहता है। अब WhatsApp यूजर्स के लिए अच्छी खबर है WhatsApp के ऐप से क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल करके चैट के अंदर ही पैसे का लेन-देन कर सकेंगे। पेमेंट सुविधा प्राप्त करने वाला अमेरिका तीसरा देश है। US यूजर्स क्रिप्टो में भी पैसे भेज …
WhatsApp अपने यूजर्स के लिए नई ऐप लाने के लिए हमेशा तैयार रहता है। अब WhatsApp यूजर्स के लिए अच्छी खबर है WhatsApp के ऐप से क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल करके चैट के अंदर ही पैसे का लेन-देन कर सकेंगे। पेमेंट सुविधा प्राप्त करने वाला अमेरिका तीसरा देश है। US यूजर्स क्रिप्टो में भी पैसे भेज सकते हैं। यह सुविधा अभी ब्राज़ील और भारत में उपलब्ध नहीं है।
नोवी के सीईओ स्टीफन क्रैसेल ने ट्वीट किया कि वाट्सऐप पर नए नोवी पेमेंट फीचर का इस्तेमाल करके, US में यूजर्स चैट के अंदर इंस्टेंट और सुरक्षित रूप से पैसे सेंड और रिसीव कर सकेंगे। डिजिटल वॉलेट को आज़माने का एक नया तरीका है। आज से, यूएस में लिमिटेड लोग वाट्सऐप पर नोवी का इस्तेमाल करके पैसे सेंड और रिसीव कर सकेंगे, जिससे परिवार और दोस्तों को पैसे भेजना मैसेज भेजने जितना आसान हो जाएगा।
नोवी को छह हफ्ते पहले पायलट प्रोजेक्ट की तरह यूज किया गया था। नोवी का इस्तेमाल करने से उनकी प्राइवेसी सेटिंग्स प्रभावित नहीं होंगी क्योंकि चैट एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहेंगे। अभी तक की जानकारी के अनुसार WhatsApp आपसे लेनदेन के लिए कोई पैसा नहीं लेगा। आप कितनी बार पैसे भेज सकते हैं इसकी भी कोई सीमा नहीं है। वाट्सऐप पेमेंट्स वर्तमान में भारत और ब्राजील सहित बाजारों में उपलब्ध है।
वाट्सऐप पर नोवी पेमेंट सर्विस से होगा लेन देन
- WhatsApp पर, उस कॉन्टैक्ट की चैट खोलें जिसे आप पैसे भेजना चाहते हैं।
- अगर आप एंड्रॉइड यूजर हैं तो डायलॉग बॉक्स में अटैच आइकन पर टैप करें।
- अगर आप आईफोन यूजर हैं तो चैट बॉक्स में प्लस आइकन पर टैप करें।
- पेमेंट ऑप्शन पर टैप करें।
- पेमेंट ऑप्शन चुनने के बाद, वो अमाउंट ऐड करें जिसे आप भेजना चाहते हैं और बटन प्रेस कर दे पैसा ट्रांसफर हो जाएग।
यह भी पढ़े-
Redmi note 11T 5G: कम कीमत वाले स्मार्टफोन के कमाल के हैं फीचर्स