दिल्ली की बिगड़ती हवा को सुधारने की कवायद, सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए शुरू की बस सेवा

दिल्ली की बिगड़ती हवा को सुधारने की कवायद, सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए शुरू की बस सेवा

नई दिल्ली। शहर में बिगड़ती वायु गुणवत्ता के बीच दिल्ली सरकार ने 14 स्थानों से सचिवालय तक अपने कर्मचारियों के लिए बस सेवा शुरू की है ताकि वे निजी वाहनों का इस्तेमाल करना बंद कर दें। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सरकार सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने और वायु प्रदूषण को कम करने के लिए …

नई दिल्ली। शहर में बिगड़ती वायु गुणवत्ता के बीच दिल्ली सरकार ने 14 स्थानों से सचिवालय तक अपने कर्मचारियों के लिए बस सेवा शुरू की है ताकि वे निजी वाहनों का इस्तेमाल करना बंद कर दें। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सरकार सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने और वायु प्रदूषण को कम करने के लिए ‘पर्यावरण सेवा’ के तहत विभिन्न मार्गों पर करीब 700 अतिरिक्त बसें भी चला रही है।

परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली परिवहन निगम ने दिल्ली सरकार के अधिकारियों के लिए बनी विभिन्न आवासीय कॉलोनियों से 29 नवंबर से विशेष बस सेवा शुरू की है। इनमें गुलाबी बाग, मयूर विहार फेज-3, कड़कड़डूमा, तिमारपुर, हरी नगर और द्वारका से सचिवालय तक बस सेवा शामिल हैं।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में बनी हुई है और शुक्रवार सुबह नौ बजे एक्यूआई 320 दर्ज किया गया। बृहस्पतिवार को शहर में 24 घंटे का एक्यूआई 361 रहा जबकि पड़ोसी फरीदाबाद (283), गुरुग्राम (287), नोएडा (304) और ग्रेटर नोएडा (286) में भी वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गयी।

ताजा समाचार

KKR vs GT IPL- 2025 : शुभमन गिल की दमदार पारी से कोलकत्ता नाइट राइडर्स को मिली हार, 39 रनों से जीता मैच
सेवा व त्याग भारत की पहचान, लखनऊ में बोले दत्तात्रेय होसबाले, गोरक्ष-अवध प्रांत के कार्यकर्ताओं को सीएम ने किया सम्मानित, जताया आभार
Amethi Crime News : मुर्गी फार्म की रखवाली कर रहे चौकीदार की गला रेत कर हत्या, धड़ से अलग हुआ सिर
लखनऊ : कोलंबो में एशियन सोशलिस्ट कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे दीपक मिश्र
Bokaro encounter : एक करोड़ के इनामी शीर्ष माओवादी विवेक समेत 8 नक्सली ढ़ेर, हथियार बरामद
Kanpur: पीएम मोदी की जनसभा के लिये पार्षदों को दिया गया लक्ष्य; हर वार्ड से 500 लोगों को लाएं, स्वच्छता अभियान भी चलेगा