अयोध्या: डटे हैं किसान, 15वें दिन भी जारी रहा धरना

अयोध्या। जिले में अपनी मांगों को लेकर सदर तहसील के पास भारतीय किसान यूनियन डटा हुआ है। शुक्रवार को अनिश्चितकालीन धरने के 15वें दिन 15 सूत्रीय समस्याओं को लेकर प्रेम शंकर वर्मा के नेतृत्व में धरना जारी रहा। धान खरीद, गन्ना, जनपद की नाली, चक मार्ग, खलिहान चारागाहों पर हुए अवैध कब्जा को हटवाने, डूडा …
अयोध्या। जिले में अपनी मांगों को लेकर सदर तहसील के पास भारतीय किसान यूनियन डटा हुआ है। शुक्रवार को अनिश्चितकालीन धरने के 15वें दिन 15 सूत्रीय समस्याओं को लेकर प्रेम शंकर वर्मा के नेतृत्व में धरना जारी रहा।
धान खरीद, गन्ना, जनपद की नाली, चक मार्ग, खलिहान चारागाहों पर हुए अवैध कब्जा को हटवाने, डूडा विभाग के भ्रष्टाचार दूर करने, जनपद में किसान दिवस का आयोजन करने, राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर अरकुना में कट खुलवाने, सरकारी चिकित्सालय में साफ सफाई व सुविधाएं मुहैया कराने, पात्र व्यक्तियों का राशन कार्ड बनवाने, ओमप्रकाश पुत्र भगवानदीन ग्राम दोस्तपुर की जमीन पर अवैध कब्जे हटाकर खेती करवाने, नहर की सफाई में निकली बालू नीलाम कराने आदि 15 सूत्रीय समस्याओं को लेकर 27 नवंबर से भाकियू का धरना जारी है।
अजय यादव, राम प्रकाश वर्मा, संतोष वर्मा, ओम प्रकाश, राम गनेश मौर्य, सोनी देवी, धर्मशाला, सीता, मालती देवी, अमर वर्मा, देवी प्रसाद वर्मा आदि मौजूद रहे।
अयोध्या: श्रमिकों को ठंड से निजात दिलाएगी ‘नेकी की दीवार’, जानें कैसे?
जिले में कोरोना महामारी की वजह से बंद हुई ‘नेकी की दीवार’ को एक बार फिर से शुरू कर दिया गया है। शुक्रवार को ठंड से श्रमिकों को बचाने के निशुल्क कपड़े बांटे गए। साथ ही शहरवासियों से पुराने कपड़े नेकी की दीवार पर रखने की अपील भी की गई। सिविल लाइन स्थित खपराडीह कोठी में श्रम आयुक्त कार्यालय में 2019 से उप श्रम आयुक्त अनुराग मिश्र की ओर से शुरू किए गए ‘नेकी की दीवार’ के तहत जरूरतमंद श्रमिकों को निशुल्क कपड़े का वितरण किया जा रहा था।