रायबरेली: डीएपी को लेकर किसानों की जमा हुई भीड़, जमकर किया हंगामा

रायबरेली: डीएपी को लेकर किसानों की जमा हुई भीड़, जमकर किया हंगामा

रायबरेली। डीएपी खाद की कमी होने से किसान गेहूं की बुआई नहीं कर पा रहे हैं। दो दिन पहले साधन सहकारी समिति खरौली, जमुना पुर, सवैया हसन, कस्बा के पीसीएफ किसान सेवा केंद्र, रेलवे क्रॉसिंग स्थित आईएफएफडीसी इफको किसान सेवा केंद्र पर डीएपी खाद की एक खेप आई। इसके चलते लगातार दूसरे दिन किसानों की …

रायबरेली। डीएपी खाद की कमी होने से किसान गेहूं की बुआई नहीं कर पा रहे हैं। दो दिन पहले साधन सहकारी समिति खरौली, जमुना पुर, सवैया हसन, कस्बा के पीसीएफ किसान सेवा केंद्र, रेलवे क्रॉसिंग स्थित आईएफएफडीसी इफको किसान सेवा केंद्र पर डीएपी खाद की एक खेप आई। इसके चलते लगातार दूसरे दिन किसानों की भारी भीड़ खाद केंद्र पर लगी। खाद न मिलने पर किसानों ने हंगामा किया।

शुक्रवार को सुबह से ही खाद केंद्रों पर किसान जमा हुए। खरौली गांव के किसान जगदंबा प्रसाद, राजेंद्र कुमार, राजबहादुर, बिंदादीन, लल्लू प्रसाद, सराय भान गांव के धर्मपाल गोवर्धन प्रसाद, धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि बुधवार को खरौली साधन सहकारी समिति डीएपी खाद मिल रही थी। भोर से ही लाइन लगाकर खड़े थे। नंबर आते ही साधन सहकारी समिति खरौली पर खाद समाप्त हो गई।

शुक्रवार की सुबह से ही कस्बा के पीसीएफ किसान सेवा केंद्र पर लाइन लगाए हैं। यहां डीएपी खाद का वितरण आज ही शुरू हुआ है। ना डीएपी खाद पर गेहूं की बुवाई पिछड़ रही है। पट्टी रहस कैथवल गांव के मनोज, सवैया धनी के बच्चू लाल, निरही का पुरवा गांव के रोशन लाल ने बताया कि कस्बा के आईएफएफडीसी इफको किसान सेवा केंद्र पर डीएपी खाद के साथ गेहूं का बीज दे रहे हैं। गेहूं का बीज न लेने पर उन्हें डीएपी खाद नहीं मिल रही है।

पढ़ें- रायबरेलीः टायर फटने से दो ट्रकों में हुई जोरदार टक्कर, हाईवे पर लगा लंबा जाम

इफको किसान सेवा केंद्र के प्रभारी अशोक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि महज 50 बोरी डीएपी खाद बची है। संस्थान का गेहूं गोदाम में भरा पड़ा है, डीएपी खाद के साथ गेहूं का बीज लगाकर किसी तरह विक्रय किया जा रहा है। वहीं साधन सहकारी समिति जमुनापुर, खरौली, सवैया हसन पर किसानों की भीड़ के चलते बुधवार की शाम तक ही खाद समाप्त हो गई है।

कस्बा के पीसीएफ केंद्र प्रभारी सुनील मौर्य ने बताया कि केंद्र 700 बोरी की दो ट्रक डीएपी खाद मंगाई गई थी। शुक्रवार सुबह से ही वितरण का कार्य शुरू किया गया है। खाद समाप्त होने तक वितरण का कार्य किया जाएगा।