सायंतनी घोष ने शेयर की अपनी शादी की तस्वीरें, पति अनुग्रह के लिए लिखा खास मैसेज

मुंबई। टेलीविजन एक्ट्रेस सायंतनी घोष हाल ही में कोलकाता में ब्वॉयफ्रेंड अनुग्रह तिवारी के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं। उन्होंने शादी की कुछ खुबसूरत तस्वीरें शेयर की और पति अनुग्रह के लिए प्यार वाला मैसेज भी लिखा है। View this post on Instagram A post shared by Sayantani (@sayantanighosh0609) View this post on …
मुंबई। टेलीविजन एक्ट्रेस सायंतनी घोष हाल ही में कोलकाता में ब्वॉयफ्रेंड अनुग्रह तिवारी के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं। उन्होंने शादी की कुछ खुबसूरत तस्वीरें शेयर की और पति अनुग्रह के लिए प्यार वाला मैसेज भी लिखा है।
अनुग्रह के साथ शादी की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर सायंतनी ने कैप्शन में लिखा कि कल मैनें अपने सबसे अच्छे दोस्त, अपने सोल्मेट, अपनी फैमिली और अपने प्यार के साथ सात फेरे लिए, और इससे ज्यादा खुश मैं नहीं हो सकती। मैं आपसे प्यार करती हूं। आप जो हो, इसलिए मैं आप से प्यार नहीं करती, बल्कि आप के साथ रहकर जो मैं हो जाती हूं, इसलिए आपसे प्यार करती हूं।
पढ़ें- अर्जुन रामपाल ने ‘थ्री मंकीज’ के पहले शेड्यूल को किया रैप
उन्होंने आगे लिखा कि कईं सालों से एकसाथ रहने के साथ ही हमने इस दिन का भी सपना देखा था और अब हम अपने इस नए सफर की शुरुआत को इस तरह से सेलिब्रेट कर रहें हैं। हमारी जिंदगी के नए चैप्टर की शुरुआत हुई और उम्मीद है कि यह प्यार और खुशियों से भरपूर होगी।
सायंतनी के इस पोस्ट पर फैंस के साथ ही सेलेब्स भी प्यार जता रहें हैं। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर सायंतनी का वेडिंग लुक लोगों को खूब पसंद किया गया। जहां हर लड़की अपने खास दिन पर लहंगा पहनना पसंद करती है, वहीं सायंतनी ने अपने लुक को सिंपल रखते हुए रेड कलर की बेहद ही खूबसूरत साड़ी पहनी हुई थी, जिसमें वह बहुत ही प्यारी लग रहीं थी, वहीं अनुग्रह सायंतनी से मैचिंग करते हुए रेड और क्रीम कलर की शेरवानी पहने नजर आएं।