बरेली: जिस गाड़ी से चलता था घर खर्च, बेटे ने उसी को चुरा लिया, गिरफ्तार

बरेली: जिस गाड़ी से चलता था घर खर्च, बेटे ने उसी को चुरा लिया, गिरफ्तार

बरेली, अमृत विचार। अपने पिता द्वारा चालाई जा रही कार को उसके बेटे ने ही चोरी कर लिया और उसके बाद गाड़ी की नंबर प्लेट बदलकर गाड़ी चलाने लगा। पुलिस चेकिंग के दौरान गाड़ी भगाने पर किला पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया तो गाड़ी के चेचिस नंबर से चोरी की बात खुली। कोर्ट के …

बरेली, अमृत विचार। अपने पिता द्वारा चालाई जा रही कार को उसके बेटे ने ही चोरी कर लिया और उसके बाद गाड़ी की नंबर प्लेट बदलकर गाड़ी चलाने लगा। पुलिस चेकिंग के दौरान गाड़ी भगाने पर किला पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया तो गाड़ी के चेचिस नंबर से चोरी की बात खुली। कोर्ट के आदेश पर युवक को जेल भेज दिया गया है।

कैंट थाना क्षेत्र के बरगलीगंज के रहने वाले चंद्रपाल गाजियाबाद के लिंक रोड निवासी ट्रांसपोर्टर परविंदर सिंह की गाड़ी चलाते थे। ट्रांसपोर्टर की गाड़ी सितंबर माह में चोरी हो गई थी। चोरी की रिपोर्ट गाजियाबाद थाने में दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद से ही पुलिस गाड़ी की तलाश कर रही थी। शनिवार को सिटी सब्जी मंडी के पास किला पुलिस ने संदिग्ध कार चालक युवक को गिरफ्तार किया।

पूछताछ करने पर ऋ षिपाल ने बताया कि उसने पिता के पास से कार चोरी करके ट्रांसपोर्टर के पास मौजूद दूसरी कार की नंबर प्लेट चोरी की कार पर लगा दी थी। साथ ही गाड़ी के फर्जी कागजात भी तैयार करा लिए थे। कार चोर की इस कहानी का खुलासा तब हुआ जब गाड़ी के चेचिस नंबर की जांच की गई। रविवार को कोर्ट के आदेश पर आरोपी ऋ षिपाल को जेल भेज दिया गया है।

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: 15 साल पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, लाठी-डंडों से पीटा...दोनों पैरों में मारी गोलियां
शिवनेरी किले में मधुमक्खियों का हमला, 60 लोग घायल
एसजीपीजीआई: दिल की गंभीर बीमारी से ग्रसित युवती को दिया नया जीवन, ब्रेन स्ट्रोक ने कर दी थी हालत नाजुक
Kanpur में सिपाहियों को जान से मारने का प्रयास: गहरे पानी में नहाने से रोका तो दबंगों ने किया पथराव, तीन घायल, हैलट में भर्ती
Kanpur में दुष्कर्म पीड़िता का वीडियो किया वायरल, आरोपी बोला- 'मुकदमा वापस लो वर्ना सुसाइड करने पर मजबूर कर दूंगा'
बहराइच: जहरखुरानी गिरोह का शिकार हुआ युवक, तीन दिन से पड़ा था सड़क किनारे