भारतीय टीम को झटका, चोट के कारण बाहर हुए ये तीन खिलाड़ी

भारतीय टीम को झटका, चोट के कारण बाहर हुए ये तीन खिलाड़ी

मुंबई। खराब फॉर्म के कारण टीम से बाहर होने की कगार पर खड़े भारतीय उपकप्तान अजिंक्य रहाणे , तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और हरफनमौला रविंद्र जडेजा को चोटों के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया है। खराब मौसम के कारण मैच देर से शुरू होने …

मुंबई। खराब फॉर्म के कारण टीम से बाहर होने की कगार पर खड़े भारतीय उपकप्तान अजिंक्य रहाणे , तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और हरफनमौला रविंद्र जडेजा को चोटों के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया है। खराब मौसम के कारण मैच देर से शुरू होने की उम्मीद है।

बीसीसीआई ने एक बयान में कहा ,” रहाणे को हैमस्ट्रिंग खिंचाव है जो कानपुर में पहले टेस्ट के आखिरी दिन फील्डिंग के दौरान आया था। वह पूरी तरह से ठीक नहीं हो सके हैं तो दूसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे।” ईशांत के बायें हाथ की ऊंगली में चोट है। बयान में कहा गया ,” कानपुर टेस्ट के आखिरी दिन ईशांत के बायें हाथ की ऊंगली की हड्डी खिसक गई जिससे वह भी दूसरा टेस्ट नहीं खेल सकेगा।” सबसे बड़ा झटका हालांकि जडेजा का बाहर होना है जिन्हें बाजू में चोट लगी है।

बयान में कहा गया ,” हरफनमौला रविंद्र जडेजा के दाहिने हाथ में चोट लगी थी। स्कैन के बाद पता चला कि उसके हाथ में सूजन है । उसे आराम की सलाह दी गई है और वह भी दूसरा टेस्ट नहीं खेल सकेगा।” इस बीच न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन भी कोहनी की चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं।

इसे भी पढ़ें….

एशियाई स्क्वाश चैंपियनशिप: भारतीय पुरुष और महिला टीम ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश

ताजा समाचार

बरेली: तीन दिन बाद गर्मी से राहत, तापमान में गिरावट शुरू...जल्द ही बरसेंगे बादल
लखनऊ: दबंगों ने ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक सिपाही को पीटा, फाड़ी वर्दी, जानें पूरा मामला
लखनऊ में दर्दनाक हादसा: भट्ठे के गड्ढे में भरे पानी में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत, परिजनों में कोहरम
बरेली: गर्मी में बिजली व्यवस्था फेल, करोड़ों खर्च के बाद भी ट्रिपिंग और फाल्ट ने बढ़ाई मुसीबत
योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई: नेपाल सीमा से सटे सैकड़ों अवैध निर्माण और मदरसों पर चला बुलडोजर, बहराइच में भी 89 कब्जे ध्वस्त
UP Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ की यूपी में हुई एंट्री, आंधी-बारिश के साथ वज्रपात मचाएगा तबाही, अलर्ट जारी