हरदोई: 25 हजार का इनामी अपराधी तमंचे के साथ गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरदोई। ऑपरेशन शिकंजा के तहत ₹25000 के इनामी अपराधी को एक तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया था। क्षेत्राधिकारी नगर विकास जायसवाल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन शिकंजा के तहत थाना सुरसा की पुलिस ने हरदोई देहात के ग्राम ओम पुरी निवासी सत्यपाल पुत्र कल्लू को गिरफ्तार करने …

हरदोई। ऑपरेशन शिकंजा के तहत ₹25000 के इनामी अपराधी को एक तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया था।
क्षेत्राधिकारी नगर विकास जायसवाल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन शिकंजा के तहत थाना सुरसा की पुलिस ने हरदोई देहात के ग्राम ओम पुरी निवासी सत्यपाल पुत्र कल्लू को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज है उस पर 25 हजार रुपए का इनाम भी था।

यह भी पढ़ें:-बरेली: एमजेपी यूनिवर्सिटी के पूर्व सुरक्षा प्रभारी के बेटे के साथ मारपीट, दिल्ली के निजी अस्पताल में भर्ती, हालत बेहद गंभीर

दबंग ने दलित युवक को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा

जिले के मानपुर इलाके में दिल दहला देने वाली घटना प्रकाश में आई है। यहां एक दबंग ने दलित युवक पर चोरी का इल्जाम लगा कर निर्वस्त्र किया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं दबंग ने इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया। सोमवार को वीडियो वायरल हुआ तो मामला प्रकाश में आया। जिसके बाद पुलिस ने हरकत में आई और कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया है। संगीन धाराओं में केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जेल भेजा जा रहा है। सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायल हुआ। सनसनीखेज इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान रह गया। इस वीडियो में एक युवक को बुला कर कुर्सी पर बैठाया गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें:-सीतापुर: दबंग ने दलित युवक को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

संबंधित समाचार