बंटवारे को लेकर बोले मोहन भागवत- विभाजन की पीड़ा का समाधान विभाजन को निरस्त करना ही है

बंटवारे को लेकर बोले मोहन भागवत- विभाजन की पीड़ा का समाधान विभाजन को निरस्त करना ही है

नोएडा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत के विभाजन की पीड़ा का समाधान विभाजन को निरस्त करना ही है। उन्होंने कहा कि दोबारा देश का विभाजन नहीं होगा। पुस्तक ‘भारत के विभाजन के साक्षी’ का विमोचन करते हुए भागवत ने यह भी कहा कि भारत की पारंपरिक …

नोएडा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत के विभाजन की पीड़ा का समाधान विभाजन को निरस्त करना ही है। उन्होंने कहा कि दोबारा देश का विभाजन नहीं होगा। पुस्तक ‘भारत के विभाजन के साक्षी’ का विमोचन करते हुए भागवत ने यह भी कहा कि भारत की पारंपरिक विचारधारा का सार सबको साथ लेकर चलना है, खुद को सही और दूसरों को गलत मानना नहीं।

भागवत ने कहा, ”इसके विपरीत, इस्लामी आक्रांताओं की सोच यह थी कि वे खुद को सही और दूसरों को गलत मानते थे। अतीत में संघर्ष का मुख्य कारण यही था। अंग्रेजों की भी यही सोच थी, उन्होंने 1857 के विद्रोह के बाद हिन्दुओं और मुस्लिमों के बीच अलगाव को बढ़ाया।” उन्होंने कहा, ”लेकिन यह 1947 का नहीं बल्कि 2021 का भारत है।

विभाजन एक बार हो गया, वह दोबारा नहीं होगा। जो इसके उलट सोच रखते हैं वे खुद बर्बाद हो जाएंगे।” आरएसएस की ओर से जारी एक बयान में अनुसार, भागवत ने कहा, ”भारत के विभाजन की पीड़ा का समाधान विभाजन को निरस्त करना ही है।”

ताजा समाचार

Rampur News : सीएम योगी से मिले भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार, भेंट किया रामपुरी वायलिन
चीन की अमेरिका पर सख्ती ने खोले भारतीय ई-कॉमर्स विक्रेताओं के लिए दरवाजे, मिला सुनहरा मौका: जीटीआरआई 
IPL 2025: यशस्वी जायसवाल की शानदार पारी, राजस्थान रॉयल्स ने आरसीबी को दिया 174 रन का लक्ष्य
Rampur : घरेलू कलह के चलते संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, मायके वालों ने जहर देकर हत्या करने का लगाया आरोप 
Kanpur: बस अड्डे के पीपीपी मॉडल में एक एकड़ भूमि पड़ी कम, अधिकारी परेशान
प्यूमा के बाद अब 'स्पोर्ट्सवियर' ब्रांड एजिलिटास में निवेशक बने विराट कोहली, फर्म में ली हिस्सेदारी