प्रत्येक ग्राम पंचायत में चयनित किए गए एकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर
लखनऊ। प्रदेश सरकार प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम सचिवालय की स्थापना करा रही है जहां कई लोगों को चयनित किया गया। ग्राम पंचायत सचिवालय नियमित तरीके से कार्य कर सके, इसके लिए पंचायत सहायक व एकाउंटेंट-कम-डाटा इंट्री ऑपरेटर भी प्रत्येक ग्राम पंचायत में चयनित किए गए हैं। ग्राम सचिवालय में बीसी सखी, सीएलसी व महिला …
लखनऊ। प्रदेश सरकार प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम सचिवालय की स्थापना करा रही है जहां कई लोगों को चयनित किया गया। ग्राम पंचायत सचिवालय नियमित तरीके से कार्य कर सके, इसके लिए पंचायत सहायक व एकाउंटेंट-कम-डाटा इंट्री ऑपरेटर भी प्रत्येक ग्राम पंचायत में चयनित किए गए हैं।
ग्राम सचिवालय में बीसी सखी, सीएलसी व महिला बीट कॉन्सटेबल आदि के लिए स्थान आरक्षित करने के लिए भी ग्राम प्रधान को अधिकृत किया गया है। यह व्यवस्था प्रदेश में पहली बार ग्रामीण स्तर पर सभी ग्राम पंचायतों में एक कार्यालय की शुरुआत की जा रही है।
पंचायती राज विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार देश व प्रदेश में विभिन्न विभागों द्वारा ग्राम पंचायतों एवं व्यक्तिगत लाभार्थियों के लिए संचालित इसकी इलेक्ट्रॉनिक कॉपी लिंक के द्वारा सभी पंचायत सहायकों को उपलब्ध कराई जाएगी। पंचायत सहायक एवं डाटा इंट्री ऑपरेटर के रूप में चयनित लोगों को उनकी पंचायत में ही जहां एक ओर रोजगार मिला है, वहीं उनके लिए यह एक ऐसा अवसर भी है जिससे वे अपनी पंचायत के जरूरतमंद लोगों की आवश्यकतानुसार मदद कर सकते हैं।
शासन की प्राथमिकता के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के तहत कार्यदायी संस्था यूपिकॉन द्वारा रायबरेली एवं लखनऊ के 350 प्रतिभागियों के बैच में प्रशिक्षण कार्य टीडीएल कॉलेज के परिसर में शुरू कराया गया।
पढ़ें- बरेली: अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, टॉवर टेक्नीशियन की मौत
इस अवसर पर उपनिदेशक (पंचायत), लखनऊ मण्डल गिरीश चंद्र रजक, शास्वत आनंद सिंह जिला पंचायत राज अधिकारी लखनऊ, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी (प्रा.) लखनऊ जितेन्द्र गौड़, रागिनी गिरि, वरिष्ठ फैकेल्टी रायबरेली, सत्य प्रकाश सिंह मंडलीय कंसलटेंट लखनऊ मंडल, वरूण श्रीवास्तव मण्डलीय परियोजना प्रबंधक लखनऊ मण्डल एवं लखनऊ मण्डल में पंचायत सहायकों के प्रशिक्षण के लिए आए ट्रेनर पूनम मिश्रा, अनीश, नितेश श्रीवास्तव, डा. नीरू वर्मा, वेद प्रकाश, सतीश चन्द्र श्रीवास्तव, प्रशान्त कुमार मिश्रा, नाजिया नाहिद फातिमा, ओम प्रकाश पाण्डेय एवं शैलेन्द्र सिंह उपस्थित हुए।
