बरेली: सीवर लाइन बिछाने में बड़ी गड़बड़ी उजागर

बरेली: सीवर लाइन बिछाने में बड़ी गड़बड़ी उजागर

बरेली, अमृत विचार। चौकी चौराहा से पटेल चौक की ओर स्मार्ट सिटी के कामों को लेकर एक और गड़बड़ी सामने आई है। यहां पेट्रोल पंप और बिशप मंडल स्कूल की ओर ही सीवर लाइन बिछाई जा रही है। ऐसे में दूसरी साइड के लोगों को सीवर लाइन में कनेक्शन लेने के लिए पूरा रोड और …

बरेली, अमृत विचार। चौकी चौराहा से पटेल चौक की ओर स्मार्ट सिटी के कामों को लेकर एक और गड़बड़ी सामने आई है। यहां पेट्रोल पंप और बिशप मंडल स्कूल की ओर ही सीवर लाइन बिछाई जा रही है। ऐसे में दूसरी साइड के लोगों को सीवर लाइन में कनेक्शन लेने के लिए पूरा रोड और डिवाइडर खोदना पड़ेगा। इसके अलावा लाइनों में बार-बार फाल्ट होने पर सड़क को नुकसान पहुंचने की संभावना है। प्लानिंग बनाने वालों की अदूरदर्शिता के चलते क्षेत्र के लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

नगर निगम के अधिकारियों तक यह मामला पहुंचने के बाद फिलहाल कार्ययोजना में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। कुछ दिन पहले यहां हिंद टॉकिज के पास व्यवस्थित तरीके से फुटपाथ निर्माण को लेकर भी व्यापारियों और ठेकेदार के कर्मचारियों के बीच टकराव हो चुका है।

स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत सिविल लाइंस एरिया में चौकी चौराहा से पटेल चौक के बीच सड़क के दोनों तरफ चौड़ीकरण के काम के साथ नाला निर्माण व सीवर लाइन बिछाने का काम चल रहा है, जबकि बेतरतीब ढंग से काम के चलते लोगों को दिक्कत झेलनी पड़ रही है।

अभी कुछ दिन पहले ठेकेदार के लोगों ने आधी रात को एकाएक हिंद टॉकिज के पास फुटपाथ बनाने के नाम पर कई फुट तक सड़क की खुदाई कर दी थी। इससे दुकान-कॉम्प्लेक्स में जाने के लिए बनी सीढ़ियों व रास्तों को भी खोद दिया गया था। इसकी जानकारी मिलने पर रात में ही दुकानदार मौके पर पहुंच गए थे। उनके विरोध करने पर ठेकेदार के कर्मचारियों और दुकानदारों के बीच भिड़ंत हो गई थी।

यहां स्मार्ट सिटी के काम को लेकर एक और गड़बड़ी सामने आई है कि रोड पर एक ही तरफ बिशप मंडल स्कूल, पेट्रोल पंप व बटलर प्लाजा की ओर सीवर लाइन बिछाने का काम चल रहा है। अब चर्च की तरफ लाइन को ऐसे ही छोड़ दिया गया है। इससे दिक्कत यह आएगी कि चर्च की तरफ की ओर अगर सीवर लाइन का कनेक्शन चाहेंगे तो उन्हें पूरे रोड और डिवाइडर की खुदाई करनी होगी। इससे सड़क को बार-बार नुकसान पहुंचने के साथ स्मार्ट सिटी की परिकल्पना को भी झटका लगेगा, जबकि कोई निस्तारण अब तक नहीं किया गया है।

जनता को खर्च करनी होगी मोटी रकम
चौकी चौराहे से पटेल चौक रोड काफी चौड़ा होने के साथ शहर का महत्वपूर्ण मार्ग और पॉश इलाका है, जबकि यहां एक ही तरफ सीवर लाइन बिछाये जाने से लोगों को कई मीटर तक पाइप लाइन डालकर कनेक्शन लेना होगा। इसके लिए मोटी रकम खर्च करनी होगी।

क्षेत्र की हरियाली भी हो रही बर्बाद
रोड के चौड़ीकरण कार्य के दौरान पेड़ों को ट्रांसलोकेट नहीं किया जा रहा है, जबकि कई पेड़ों का कटान कर दिया गया है। ऐसे में इस इलाके में हरियाली को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंच रहा है और इसे नहीं रोका जा पा रहा है।

अभी कुछ दिन पहले ही सीवर लाइन की समस्या को लेकर मैंने नगर आयुक्त से वार्ता कर उनके संज्ञान में पूरा मामला दिया था लेकिन अब तक कोई कदम नहीं उठाए गए हैं। इससे लोगों को दिक्कत होगी। -राजेश अग्रवाल, स्थानीय पार्षद

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: 15 साल पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, लाठी-डंडों से पीटा...दोनों पैरों में मारी गोलियां
शिवनेरी किले में मधुमक्खियों का हमला, 60 लोग घायल
एसजीपीजीआई: दिल की गंभीर बीमारी से ग्रसित युवती को दिया नया जीवन, ब्रेन स्ट्रोक ने कर दी थी हालत नाजुक
Kanpur में सिपाहियों को जान से मारने का प्रयास: गहरे पानी में नहाने से रोका तो दबंगों ने किया पथराव, तीन घायल, हैलट में भर्ती
Kanpur में दुष्कर्म पीड़िता का वीडियो किया वायरल, आरोपी बोला- 'मुकदमा वापस लो वर्ना सुसाइड करने पर मजबूर कर दूंगा'
बहराइच: जहरखुरानी गिरोह का शिकार हुआ युवक, तीन दिन से पड़ा था सड़क किनारे