हरदोई: विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत 6 दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ

हरदोई: विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत 6 दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ

हरदोई। पारंपरिक कारीगरों के विकास के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आयोजित विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत सीएस एकेडमी में छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार को संजय कुमार उपायुक्त (औद्योगिक) की ओर से किया गया। इस योजना में मुख्यता 5 उद्योगों जिसमें राजमिस्त्री, दर्जी, लोहार, बढ़ई और हलवाई के प्रशिक्षण …

हरदोई। पारंपरिक कारीगरों के विकास के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आयोजित विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत सीएस एकेडमी में छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार को संजय कुमार उपायुक्त (औद्योगिक) की ओर से किया गया। इस योजना में मुख्यता 5 उद्योगों जिसमें राजमिस्त्री, दर्जी, लोहार, बढ़ई और हलवाई के प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ।

वहीं, उपायुक्त ने सभी उद्योगों पर प्रकाश डाला और बताया कि जो भी प्रशिक्षणार्थी इस प्रशिक्षण के लिए नामित हैं, वह मेहनत करके इसे सीखें। अंत में विद्यालय प्रबंधक केके सिंह (पूर्व सैनिक) ने इन उद्योगों के प्रशिक्षण के संबंध में प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह हमारे जीवन के लिए कितना महत्वपूर्ण कार्य है।

पढ़ें: हरदोई: जूनियर हाई स्कूलों में मतदाता जागरूकता के संबंध में पोस्टर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

अगर हम कोई छोटा उद्योग धंधा करते हैं तो उसके आसपास अन्य उद्योग भी उभर आते हैं। इसलिए मेहनत से प्रशिक्षण का कार्य पूरा करना है। इस कार्यक्रम में प्रतिभाष श्रीवास्तव प्राचार्य, मंडली ग्राम उद्योग केंद्र, डालीगंज (लखनऊ) रितेश्वर, मनोज कुमार सिंह कार्यक्रम संयोजक और राष्ट्रीय खिलाड़ी विशाल सिंह विद्यालय प्रधानाचार्य रेनू मिश्रा उपस्थित रहीं।

हरदोई: जूनियर हाई स्कूलों में मतदाता जागरूकता के संबंध में पोस्टर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

जिले में बुधवार को जनपद में संकुल स्तर पर जूनियर स्कूलों में मतदाता जागरूकता के संबंध में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन बेसिक शिक्षा अधिकारी बी पी सिंह के निर्देशन मे शिक्षकों व अनुदेशकों की ओर से कराया गया। प्रतियोगिता में स्टाफ के साथ-साथ स्कूली बच्चों ने विशेष उत्साह दिखाया। पोस्टर मनमोहक चित्र बनाये गये, जिनके माध्यम से लोगों को मतदान करने व मतदाता सूची मे नाम दर्ज कराने के लिये प्रेरित किया गया।

ताजा समाचार

Amethi Crime News : मुर्गी फार्म की रखवाली कर रहे चौकीदार की गला रेत कर हत्या, धड़ से अलग हुआ सिर
लखनऊ : कोलंबो में एशियन सोशलिस्ट कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे दीपक मिश्र
Bokaro encounter : एक करोड़ के इनामी शीर्ष माओवादी विवेक समेत 8 नक्सली ढ़ेर, हथियार बरामद
Kanpur: पीएम मोदी की जनसभा के लिये पार्षदों को दिया गया लक्ष्य; हर वार्ड से 500 लोगों को लाएं, स्वच्छता अभियान भी चलेगा
उदयगंज में दो पक्षों में मारपीट के बाद फेंके देशी बम, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी कैमरों के फुटेज
Kanpur में बोले कैबिनेट मंत्री दानिश अंसारी- ओवैसी के परिवार ने वक्फ संपत्ति पर बनाया 5 स्टार होटल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भी घेरा