Vicky Kaushal की शादी पर सामने आया एक्स गर्लफ्रेंड का रिएक्शन

मुंबई। विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी आज-कल बॉलीवुड की गलियों का सबसे गर्म टॉपिक बना हुआ है। खबरों की मानें तो विक्की और कटरीना की एंगेजमेंट कटरीना के मुंहबोले भाई कबीर खान के घर पर हुई थी। जिसमें दोनों की फैमली फंक्शन में मौजूद थे। विक्की और कटरीना की शादी की बात करें …
मुंबई। विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी आज-कल बॉलीवुड की गलियों का सबसे गर्म टॉपिक बना हुआ है। खबरों की मानें तो विक्की और कटरीना की एंगेजमेंट कटरीना के मुंहबोले भाई कबीर खान के घर पर हुई थी। जिसमें दोनों की फैमली फंक्शन में मौजूद थे। विक्की और कटरीना की शादी की बात करें तो दिसंबर में राजस्थान में एक्टर एक्ट्रेस शादी के पवित्र बंधन में बंधने वाले हैं। इसी बीच विक्की की एक्स-गर्लफ्रेंड हरलीन सेठी ने कटरीना कैफ के साथ शादी को लेकर अपना रिएक्शन दिया है।
विक्की की फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ रिलीज होने के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था। विक्की कौशल और हरलीन सेठी के कॉमन फ्रेंड ने जानकारी दी कि हरलीन आगे बढ़ गई हैं। उन्होंने मूवऑन कर लिया है। एक्ट्रेस अपने काम में व्यस्त रहती हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो हरलीन सेठी एकता कपूर की ‘द टेस्ट केस 2’ को लेकर बहुत उत्साहित है, जिसमें दूसरा भाग उनके इर्द-गिर्द उसी तरह घूमेगा जैसे पहले में निमरत कौर के इर्द-गिर्द घूमता है। एकता के वेब शो ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल’ के लिए उनकी बहुत तारीफ की गई थी।’