मुरादाबाद : बढ़ती महंगाई के खिलाफ कम्युनिस्ट पार्टी का प्रदर्शन

मुरादाबाद, अमृच विचार। मंगलवार को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया। ज्ञापन में कहा गया कि सरकार द्वारा लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी की जा रहे हैं। साथी रसोई गैस के दाम बढ़ाए जा रहे हैं। भाजपा सरकार में लगातार …
मुरादाबाद, अमृच विचार। मंगलवार को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया।
ज्ञापन में कहा गया कि सरकार द्वारा लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी की जा रहे हैं। साथी रसोई गैस के दाम बढ़ाए जा रहे हैं। भाजपा सरकार में लगातार दलित और पिछड़ों पर अत्याचार किया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने मांग करते हुए कहा कि पेट्रोल डीजल के बढ़े दाम कम किए जाएं।
रसोई गैस के दाम कर छीनी गई सब्सिडी वापस दो। दलित व पिछड़ों के साथ हो रहे अत्याचार को तुरंत बंद किया जाए। ज्ञापन देने वालों में महिपाल सिंह एडवोकेट, कासिम अली, शरीफ अहमद, चंद्रपाल सिंह, सुशील विश्नोई, असलम जावेद और मोहम्मद याकूब सहित अन्य लोग मौजूद रहे।