पीलीभीत: पड़ोसियों ने छप्पर में लगाई आग, गला दबाकर जान लेने की कोशिश की, 11 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर
पीलीभीत, गजरौला, अमृत विचार। पुरानी रंजिश के चलते एक ग्रामीण के छप्पर में पड़सियों ने आग लगा दी। ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने के बाद पीड़ित शिकायत करने थाना जा रहा था, तो उसे रास्ते में घेर लिया और पिटाई कर दी। गला दबाकर जान लेने की कोशिश की गई।पुलिस ने घटना की तहरीर …
पीलीभीत, गजरौला, अमृत विचार। पुरानी रंजिश के चलते एक ग्रामीण के छप्पर में पड़सियों ने आग लगा दी। ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने के बाद पीड़ित शिकायत करने थाना जा रहा था, तो उसे रास्ते में घेर लिया और पिटाई कर दी। गला दबाकर जान लेने की कोशिश की गई।पुलिस ने घटना की तहरीर मिलने पर ग्यारह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
कस्बा गजरौला के निवासी रामेश्वर दयाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह परिवार समेत छप्परपोश मकान में रहता है। एक तरफ रामकुमार का मकान है। आरोप है कि रामकुमार ने अपने साथियों की मदद से उसके छप्पर में आग लगा दी। उस वक्त वह खाना खा रहे थे। आग की लपटें बढ़ी तो पीड़ित को घटना का पता लगा। आनन-फानन में छप्पर के बाहर निकले तो आरोपी मौजूद थे।
शोर मचाकर ग्रामीणों को जमा किया और आग बुझाई।मगर, घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। इसकी शिकायत करने के लिए वह थाने जा रहे थे।आरोप है कि रास्ते में रोकने के बाद आरोपियों ने पीड़ित की पिटाई कर दी। गला दबाकर जान लेने की कोशिश की गई। इससे कुछ देर के लिए पीड़ित बेसुध हो गया।
शोर सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए। इस पर आरोपी धमकी देकर भाग गए। इंस्पेक्टर तेज प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की तहरीर मिली है। मामले में राजकुमार, राधेश्याम, महेश, गीता देवी, सुनील, विनोद, बृजेश, सर्वेश कुमार, हरीश, अरविंद को नामजद करते हुए 11 लोगों के खिलाफ बलवा, मारपीट, धमकाने और आगजनी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
यह भी पढ़े-
पीलीभीत: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
