शान्तिपुरी: जुआ खेल रहे नौ लोग गिरफ्तार, हजारो‍ं की नकदी बरामद

शान्तिपुरी: जुआ खेल रहे नौ लोग गिरफ्तार, हजारो‍ं की नकदी बरामद

शान्तिपुरी, अमृत विचार। एसएसपी नैनीताल के दिशा निर्देश पर जनपद में सट्टा बाजार व जुआ के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें लालकुंआ कोतवाली पुलिस ने सोमवार को प्लॉट नंबर 12 खुरियाखात्ता बिंदुखत्ता थाना लाल कुआं क्षेत्र में छापेमारी की। इस दौरान एक झोपड़ी में जुआ खेलते 9 व्यक्तियों को पुलिस ने हिरासत में …

शान्तिपुरी, अमृत विचार। एसएसपी नैनीताल के दिशा निर्देश पर जनपद में सट्टा बाजार व जुआ के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें लालकुंआ कोतवाली पुलिस ने सोमवार को प्लॉट नंबर 12 खुरियाखात्ता बिंदुखत्ता थाना लाल कुआं क्षेत्र में छापेमारी की।

इस दौरान एक झोपड़ी में जुआ खेलते 9 व्यक्तियों को पुलिस ने हिरासत में लिया। साथ ही मौके पर 16680 रुपए व ताश की गड्डी भी बरामद हुई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम मोहन सिंह नेगी, पदम सिंह मेहरा, खड़क सिंह, ईश्वर सिंह नेगी, नंदा बल्लभ, मान सिंह, उमेश सिंह मेहरा, महिपाल सिंह पांडा निवासी प्लॉट नंबर 12 खुरियाखता बिन्दुखत्ता बताया।

पुलिस टीम में एसएचओ संजय कुमार, एसएसआई हरीश पुरी, उप निरीक्षक मनोज कुमार, कांस्टेबल राजेश कुमार, कमल बिष्ट, दयाल नाथ, राजेंद्र मेहरा मौजूद थे।