संयुक्त राष्ट्र जलवायु शिखर सम्मेलन को वीडियो लिंक के जरिए संबोधित करेंगे शी चिनफिंग

बीजिंग। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग स्कॉटलैंड के ग्लासगो में आयोजित होने वाले संयुक्त राष्ट्र जलवायु शिखर सम्मेलन में वैश्विक नेताओं से वीडियो लिंक के माध्यम से वार्ता करेंगे। चीनी विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को यह घोषणा की। कार्बन डाइऑक्साइड (सीओ2) और जलवायु परिवर्तन के लिए जिम्मेदार अन्य औद्योगिक गैसों के सबसे बड़े स्रोत चीन …
बीजिंग। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग स्कॉटलैंड के ग्लासगो में आयोजित होने वाले संयुक्त राष्ट्र जलवायु शिखर सम्मेलन में वैश्विक नेताओं से वीडियो लिंक के माध्यम से वार्ता करेंगे। चीनी विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को यह घोषणा की।
कार्बन डाइऑक्साइड (सीओ2) और जलवायु परिवर्तन के लिए जिम्मेदार अन्य औद्योगिक गैसों के सबसे बड़े स्रोत चीन को लेकर दुनियाभर के देश कयास लगा रहे थे कि शी रविवार से शुरू होने वाली बैठक में क्या भूमिका निभाएंगे। शी 2020 में कोविड-19 वैश्विक महामारी शुरू होने से पहले से ही विदेश यात्राओं से बच रहे हैं।
चीन ने जलवायु परिवर्तन से निपटने के लक्ष्यों संबंधी दस्तावेज बृहस्पतिवार को औपचारिक रूप से दाखिल किये, जिसमें 2030 से पहले सीओ2 उत्सर्जन के चरम तक पहुंचने और 2060 तक ‘कार्बन तटस्थता’ प्राप्त करने या उत्सर्जित कार्बन को अवशोषित करने के लिए जंगलों और अन्य उपायों का उपयोग करने का संकल्प शामिल है। इस दस्तावेज में शी द्वारा पूर्व में घोषित लक्ष्यों को शामिल किया है, लेकिन कोई अतिरिक्त लक्ष्य निर्धारित नहीं किया गया है।
इसे भी पढ़ें…
सिंगापुर: द्वेष की भावना को बढ़ावा देने के मामले में भारतीय मूल के रैपर के खिलाफ तय होगा आरोप