बरेली: गारमेन्ट-जूते पर जीएसटी दरों में 12 प्रतिशत तक बढ़ोतरी का विरोध शुरू

बरेली, अमृत विचार। फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने गारमेन्ट व जूते पर जीएसटी बढ़ाने का विरोध तेज कर दिया है। मंगलवार को पदाधिकारियों ने आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप को मांग पत्र सौंपा। पदाधिकारी एवं व्यापारियों ने गारमेन्ट व जूते पर बढ़ी हुई जीएसटी दरों में 5 प्रतिशत से 12 प्रतिशत किये …
बरेली, अमृत विचार। फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने गारमेन्ट व जूते पर जीएसटी बढ़ाने का विरोध तेज कर दिया है। मंगलवार को पदाधिकारियों ने आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप को मांग पत्र सौंपा। पदाधिकारी एवं व्यापारियों ने गारमेन्ट व जूते पर बढ़ी हुई जीएसटी दरों में 5 प्रतिशत से 12 प्रतिशत किये जाने के विरोध में मांग पत्र प्रधानमंत्री एवं वित्तमंत्री के संज्ञान में लाने के लिए सौंपा।
पत्र के माध्यम से आमजन व व्यापारियों की समस्याओं के निराकरण की मांग की। सांसद ने आश्वस्त किया कि इस विषय पर शीघ्र ही वह अपनी बात प्रधानमंत्री एवं वित्तमंत्री के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में बरेली मंडल प्रभारी शैलेंद्र विक्रम, जिलाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, उमेश पाल दक्ष, मनोज शंखवार, संजू पंडित, सूरज यादव आदि शामिल हैं।