अमेठी: प्रधान को जेल भेजने का मामला पकड़ा तूल, प्रधान संघ ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

अमेठी: प्रधान को जेल भेजने का मामला पकड़ा तूल, प्रधान संघ ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

अमेठी। निर्दोष ग्राम प्रधान को फर्जी केस में जेल भेजने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। प्रधान संघ ने पुलिस की इस कार्यवाही पर नाराजगी जाहिर की है। विधान परिषद सदस्य के साथ प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष की अगुवाई में दर्जनों ग्राम प्रधानों ने डीएम एसपी को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच कराये जाने की …

अमेठी। निर्दोष ग्राम प्रधान को फर्जी केस में जेल भेजने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। प्रधान संघ ने पुलिस की इस कार्यवाही पर नाराजगी जाहिर की है। विधान परिषद सदस्य के साथ प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष की अगुवाई में दर्जनों ग्राम प्रधानों ने डीएम एसपी को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच कराये जाने की सिफारिश की है। थाना अमेठी पुलिस द्वारा ग्राम पंचायत महमदपुर के ग्राम प्रधान राजाराम यादव को फर्जी मामले में जेल भेज दिया गया है।

इसके अलावा मुंशीगंज पुलिस द्वारा प्रधान संघ भेंटुआ के अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इसकी जानकारी जब प्रधान संघ को लगी तो ग्राम प्रधानों में आक्रोश फैल गया। प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने पूरे घटनाक्रम से विधान परिषद सदस्य व विधायक को अवगत कराया और पुलिसिया कार्यप्रणाली की कड़े शब्दों में निंदा की है।

गुरुवार को विधान परिषद सदस्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह, गौरीगंज ब्लाक प्रमुख के प्रतिनिधि उमेश प्रताप सिंह, प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार तिवारी के साथ दर्जनों ग्राम प्रधानों ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच किये जाने की सिफारिश की है। विधान परिषद सदस्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों व उनके परिजनों को प्रताड़ित न किया जाय और फर्जी मामलों में जेल भेजने वाली प्रथा का अंत होना चाहिये।

उन्होंने कहा कि मैं इन जनप्रतिनिधियों का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नही करुंगा। जिलाधिकारी अरुण कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने एमएलसी एवं प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष को मामले की निष्पक्ष जांच कराये जाने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर प्रधान संघ भादर के अध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह,अमेठी अध्यक्ष अरविंद शुक्ला, भेंटुआ के उपाध्यक्ष गोकुल यादव, गौरीगंज के रवि शंकर मिश्रा, संग्रामपुर अध्यक्ष संजय सिंह, आनंद सिंह, अभिमन्यु वर्मा, उमेश कुमार मिश्रा, बबलू सिंह सहित अन्य तमाम ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी: पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग, परशुराम सनातनी सेना ने किया प्रदर्शन
LSG VS DC: बड़े बदलाव से साथ दिल्ली कैपिटल्स को हराने के लिए उतरेगी लखनऊ सुपर जाइंट्स, जानें किसका पलड़ा भारी
Kanpur: मेट्रो में घूमे सीएम योगी, लोकार्पण से पहले परखी मेट्रो की तैयारी, अंडरग्राउंड नयागंज मेट्रो स्टेशन से एलीवेटेड रावतपुर स्टेशन तक किया सफर
इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स को टायर विनिर्माता कंपनी से 300 करोड़ रुपये का मिला ऑर्डर
आम आदमी पार्टी का लखनऊ में प्रदर्शन: फिल्म Phule की रिलीज रोकने पर आक्रोशित हुए कार्यकर्ता
मोदी सरकार का एक ही लक्ष्य... 2047 तक भारत को ‘विकसित राष्ट्र’ बनाना: निर्मला सीतारमण