क्या फिर से कोरोना मचाएगा तबाही? नहीं खत्म हुई है दूसरी लहर, दिवाली के बाद तीसरी लहर का अंदेशा

क्या फिर से कोरोना मचाएगा तबाही? नहीं खत्म हुई है दूसरी लहर, दिवाली के बाद तीसरी लहर का अंदेशा

मुंबई। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मंगलवार को कहा कि राज्य में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर अभी तक खत्म नहीं हुई है और कोविड कार्य बल ने दिवाली के बाद तीसरी लहर की आशंका के प्रति आगाह किया है। उन्होंने नासिक जिले में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, ”महामारी की …

मुंबई। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मंगलवार को कहा कि राज्य में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर अभी तक खत्म नहीं हुई है और कोविड कार्य बल ने दिवाली के बाद तीसरी लहर की आशंका के प्रति आगाह किया है। उन्होंने नासिक जिले में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, ”महामारी की दूसरी लहर अभी तक खत्म नहीं हुई है। लेकिन तीसरी लहर के लिए तुरंत अनुकूल परिस्थितियां नहीं हैं। राज्य कार्यबल ने दिवाली के बाद तीसरी लहर के प्रति आगाह किया है।”

राजेश टोपे ने कहा कि महाराष्ट्र में नौ करोड़ से अधिक लोगों को कोविड-19 की एक खुराक लगाई जा चुकी है और 35 प्रतिशत लोगों को दोनों खुराक लग चुकी है। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना वायरस का कोई नया स्वरूप अब तक नहीं पाया गया है। उन्होंने कहा कि शेष लोगों का टीकाकरण करने के लिए एक विशेष अभियान दिवाली तक जारी रहेगा, जो नवंबर के प्रथम सप्ताह में मनाया जाएगा।

राजेश टोपे ने कहा कि राज्य प्रशासन के लिए नयी चुनौती कॉलेज छात्रों का कोविड-19 टीकाकरण करना है। उन्होंने कॉलेज छात्रों से टीकाकरण कराने के लिए आगे आने की अपील की। उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में 20 अक्टूबर से कॉलेज खोले जाने हैं।

पिछले साल मार्च महीने में महामारी फैलने की शुरूआत होने के बाद से संक्रमण से एक भी व्यक्ति की रविवार को मौत नहीं होने का जिक्र करते हुए मंत्री ने कहा कि 1.5 करोड़ की आबादी वाले शहर के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है। महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड को कोविड-19 के 1485 नये मामले सामने आए, जो 17 से अधिक महीनों में प्रतिदिन की सबसे कम संख्या है। सोमवार को कोविड-19 के 27 और रोगियों की मौत हो गई।

ताजा समाचार

सुलतानपुर: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कार पलटी, 11 लोग घायल...तीन की हालत गंभीर 
ओलंपिक से 75 किग्रा हटाए जाने के बाद 70 किग्रा वजन वर्ग में जा सकती हैं लवलीना बोरगोहेन, बोलीं-मैं वास्तव में हैरान हूं
Bareilly: खाई में गिरी सवारियों से भरी इको कार, महिला की मौत, बच्चा और सास ICU में भर्ती
Bulandshahr News | बुलंदशहर में पेट्रोल पंप मैनेजर की हत्या.. बोतल में Petrol नहीं देने पर मारी गोली
Moody's Analytics 2025 : भारत की वृद्धि दर घटकर 6.1 प्रतिशत, अमेरिकी टेरिफ के चलते बिगड़ी GDP रफ्तार  
मोदी सरकार ने शुरू नहीं की राणा की प्रत्यर्पण प्रक्रिया, संप्रग के प्रयासों का उसे लाभ हुआ: कांग्रेस