रायबरेली: मवेशी को बाइक ने मारी टक्कर, हादसे में हुई 1 की मौत

रायबरेली: मवेशी को बाइक ने मारी टक्कर, हादसे में हुई 1 की मौत

रायबरेली। ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जमुनापुर खरौली मार्ग पर पूरे कुशल पानी टंकी के पास सड़क पार कर रहे मवेशी की बाइक से टक्कर हो गई। हादसे में एक की मौत हो गई, वहीं दो घायल हो गए। एक बाइक पर तीन लोग सवार थे। ऐसे में बाइक अनियंत्रित हो गई थी। सोमवार की रात …

रायबरेली। ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जमुनापुर खरौली मार्ग पर पूरे कुशल पानी टंकी के पास सड़क पार कर रहे मवेशी की बाइक से टक्कर हो गई। हादसे में एक की मौत हो गई, वहीं दो घायल हो गए। एक बाइक पर तीन लोग सवार थे। ऐसे में बाइक अनियंत्रित हो गई थी।

सोमवार की रात पूरे पासिन मजरे मतरौली गांव निवासी रमेश कुमार गांव के ही अपने साथी अतुल कुमार और कुलदीप के साथ क्षेत्र के ही पट्टी रहस कैथवल गांव निमंत्रण गया हुआ था। घर वापस लौटते समय जमुनापुर खरौली मार्ग पर पूरे कुशल पानी टंकी के पास सड़क पार कर रहे बेसहारा मवेशी से बाइक टकरा गई। घटना में रमेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अतुल कुमार व कुलदीप गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया।

कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि बेसहारा मवेशी से टकराकर बाइक चालक रमेश कुमार की मौत हो गई है। वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मृतक के शव को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

ताजा समाचार

हूतियों पर जमकर बरसी अमेरिकी मिसाइलें, तेल बंदरगाह को किया टारगेट, 20 लोगों की मौत
18 अप्रैल का इतिहासः तात्या टोपे से लेकर महात्मा गांधी तक हर किसी ने अंग्रेजों से आजादी हासिल करने के लिए चुना आज का दिन
Bareilly: मुन्नी की फेर में उलझी पुलिस! बेकसूर महिला को भेजा जेल, पता चला तो पैरों तले खिसकी जमीन
18 अप्रैल का इतिहास : आज ही के दिन देशवासियों को आजादी के मायने समझाने वाले तात्या टोपे का बलिदान दिवस मनाया जाता है |
MI vs SRH : मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया, तिलक-हार्दिक ने पारी संभाली
Ambedkar Nagar murder: कनपटी पर पिस्टल सटा BSc छात्रा की गोली मारकर हत्या, बाइक से पीछा कर रहे थे हत्यारे