यूपी सतर्कता अधिष्ठान ने मांगा पूर्व सचिव की संपत्तियों का ब्यौरा

यूपी सतर्कता अधिष्ठान ने मांगा पूर्व सचिव की संपत्तियों का ब्यौरा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान ने बेसिक शिक्षा परिषद के पूर्व सचिव संजय सिन्हा व उनके परिवारीजनों की संपत्तियों का ब्योरा मांगा है। विभाग ने लखनऊ, प्रयाग राज और वाराणसी के नगर आयुक्त को पत्र लिखकर सम्पत्तियों का विवरण मांगा है। संजय सिन्हा के अलावा उनकी पत्नी मिताली और पुत्री एना के नाम दर्ज संपत्तियों …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान ने बेसिक शिक्षा परिषद के पूर्व सचिव संजय सिन्हा व उनके परिवारीजनों की संपत्तियों का ब्योरा मांगा है। विभाग ने लखनऊ, प्रयाग राज और वाराणसी के नगर आयुक्त को पत्र लिखकर सम्पत्तियों का विवरण मांगा है। संजय सिन्हा के अलावा उनकी पत्नी मिताली और पुत्री एना के नाम दर्ज संपत्तियों का भी ब्योरा मांगा गया है।

पांच दिनों के अंदर उनकी संपत्तियों का ब्योरा उपलब्ध कराने को कहा गया है। संजय सिन्हा का फ्लैट संख्या 301 बरसाना अपार्टमेंट माधो कुंज प्रयागराज, फ्लैट नम्बर 71 सातवां तल स्वास्तिक मंगोलिया अपार्टमेंट 15/17 कमला नेहरू नगर में मिला है। इसके अलावा लखनऊ, प्रयागराज व वाराणसी में भी उनकी सम्पत्तियां तलाशी जा रही हैं। इसी तरह उत्तर प्रदेश सहकारी संस्थागत सेवामण्डल के तत्कालीन प्रबंध निदेशक व अध्यक्ष राम जतन यादव की सम्पत्तियों का भी ब्योरा मांगा गया है। इनकी पत्नी किरन यादव, पुत्र अंशुले, पुत्री अंशुलिता, बहु बंदना यादव के नाम नगर निगम व एलडीए में दर्ज आवासीय व व्यावसायिक सम्पत्तियों का ब्योरा मांगा गया है। इनका एक मकान 4/62 विराटखण्ड गोमतीनगर में मिला है। इनकी सम्पत्तियों का ब्योरा भी लखनऊ के अलावा गोरखपुर, प्रयागराज, वाराणसी, नोएडा व गाजियाबाद में तलाशी जा रही हैं।

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: 15 साल पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, लाठी-डंडों से पीटा...दोनों पैरों में मारी गोलियां
शिवनेरी किले में मधुमक्खियों का हमला, 60 लोग घायल
एसजीपीजीआई: दिल की गंभीर बीमारी से ग्रसित युवती को दिया नया जीवन, ब्रेन स्ट्रोक ने कर दी थी हालत नाजुक
Kanpur में सिपाहियों को जान से मारने का प्रयास: गहरे पानी में नहाने से रोका तो दबंगों ने किया पथराव, तीन घायल, हैलट में भर्ती
Kanpur में दुष्कर्म पीड़िता का वीडियो किया वायरल, आरोपी बोला- 'मुकदमा वापस लो वर्ना सुसाइड करने पर मजबूर कर दूंगा'
बहराइच: जहरखुरानी गिरोह का शिकार हुआ युवक, तीन दिन से पड़ा था सड़क किनारे