लखनऊ: चकिया की तत्कालीन बीडीओ सरिता सिंह निलंबित, जानें क्यों…

लखनऊ। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और मुख्यमंत्री आवास योजना में मनरेगा की गाइडलाइन की अनदेखी करने व मजदूरी की धनराशि को अन्यत्र खातों में स्थानांतरित कराने के मामले में चकिया विकासखंड की तत्कालीन बीडीओ सरिता सिंह को अपर मुख्य सचिव शासन ने निलंबित कर दिया है। इसके अलावा भ्रष्टाचार में संलप्ति अन्य चार कर्मचारियों सहित …
लखनऊ। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और मुख्यमंत्री आवास योजना में मनरेगा की गाइडलाइन की अनदेखी करने व मजदूरी की धनराशि को अन्यत्र खातों में स्थानांतरित कराने के मामले में चकिया विकासखंड की तत्कालीन बीडीओ सरिता सिंह को अपर मुख्य सचिव शासन ने निलंबित कर दिया है। इसके अलावा भ्रष्टाचार में संलप्ति अन्य चार कर्मचारियों सहित बीडीओ के खिलाफ सुसंगत धाराओं में तत्काल मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। शासन द्वारा की गई कार्रवाई से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा है।
चकिया विकासखंड में तत्कालीन बीडीओ सरिता सिंह सहित एपीओ मनरेगा राजीव सिंह, लेखाकार अंजनी सोनकर, कंप्यूटर ऑपरेटर मनरेगा शहनवाज अहमद और लेखाकार मनरेगा राजकुमार द्वारा संयुक्त रूप से मिलीभगत करके प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और मुख्यमंत्री आवास योजना में जमकर लूटपाट की गई। यही नहीं अधिकारी और कर्मचारियों ने आवास निर्माण में मिलने वाली मजदूरी कुल मिलाकर 24 लाख 76 हजार नौ सौ 91 रुपए की शासकीय धनराशि को अन्यत्र खाते में भेज कर धन का गबन कर लिया था।