सावधान! जेबकतरों ने हाथ साफ करने की निकाली नई तरकीब, ऐसे काटी जेब

फतेहपुर। जिले के बिंदकी नगर के काली जी मन्दिर के पास एक 55 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति फूल सिंह निवासी जलालपुर के साथ टप्पेबाजी हो गयी और हजारों रुपए जेब से उड़ा दिया। फ़ूल सिंह तिलक, वरीक्षा कार्यक्रम के लिए कपड़े व कई अन्य जरूरी सामान खरीदी फरोख्त के लिए आया था। बिन्दकी काली जी मन्दिर …
फतेहपुर। जिले के बिंदकी नगर के काली जी मन्दिर के पास एक 55 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति फूल सिंह निवासी जलालपुर के साथ टप्पेबाजी हो गयी और हजारों रुपए जेब से उड़ा दिया। फ़ूल सिंह तिलक, वरीक्षा कार्यक्रम के लिए कपड़े व कई अन्य जरूरी सामान खरीदी फरोख्त के लिए आया था। बिन्दकी काली जी मन्दिर के पास उसे दो अजनबी व्यक्ति मामा मामा कहते हुए पैर छूने लगे।
बुजुर्ग उन्हें जानता व पहचानता नहीं था उसके लाख मना करने के बाद भी कथित भांजों ने पैर छूते हुए उनकी पैंट की जेब काटकर दस हजार रुपये पार कर बाइक में बैठकर भाग खड़े हुए। इसी के एक घण्टे बाद फिर से एक पर्स चोरी का मामला बिन्दकी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हो गया।
जहां पर सत्तावन वर्षीय अनिल कुमार बाजपेई निवासी अजमतपुर बिन्दकी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दांतों की दवा लेने आया था वह अपनी पर्स से पर्चा निकालकर डॉक्टर से दवा लिखाने लगा जिसके बाद अनिल कुमार बाजपेई दवा लेने के लिए अस्पताल में ही बने दवा काउंटर पर दवा लेने लगा इतने में ही चोरों ने उनकी भी पर्स पर अपने हाथ साफ कर दिए पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उसकी पर्स में तेरह सौ रुपये नगद और आयुष्मान कार्ड के अलावा कई जरूरी दस्तावेज भी थे।