बरेली: करोड़पति पिता की आंख में आंसू देखकर इंस्पेक्टर ने ठुकरा दिए स्मैक तस्कर के 50 लाख

बरेली: करोड़पति पिता की आंख में आंसू देखकर इंस्पेक्टर ने ठुकरा दिए स्मैक तस्कर के 50 लाख

बरेली, अमृत विचार। स्मैक का नाम सुनते ही हजारों लोगों के शरीर में कपकपी छूट जाती है। इसकी लत का शिकार हुए उनके बच्चे उनकी आंखों के सामने ही तड़पकर मर गए और वह उनके लिए कुछ न कर सके। हजारों परिवार आज भी इस नशे की लत के कारण अपने बच्चों को तड़पता देख …

बरेली, अमृत विचार। स्मैक का नाम सुनते ही हजारों लोगों के शरीर में कपकपी छूट जाती है। इसकी लत का शिकार हुए उनके बच्चे उनकी आंखों के सामने ही तड़पकर मर गए और वह उनके लिए कुछ न कर सके। हजारों परिवार आज भी इस नशे की लत के कारण अपने बच्चों को तड़पता देख रहे हैं। पुलिस की सांठगांठ से कुछ ही दिनों में करोड़पति बन रहे स्मैक तस्करों की कोठियां और लग्जरी उन्हें सफेद पोश बना देती है। वहीं पहली बार जिले में स्मैक तस्करों के खिलाफ इतनी बड़ी कार्रवाई की जा रही है। एक इंस्पेक्टर ने स्मैक तस्कर के 50 लाख रुपये के ऑफर को ठोकर मारकर उसे जेल भेज दिया।

फतेहगंज पश्चिमी में कुछ समय पहले हाइवे किनारे गश्त कर रहे इंस्पेक्टर को एक लग्जरी कार सड़क किनारे खड़ी मिली। इसके बाद पुलिस ने पास जाकर देखा तो पता चला की उसमें एक लड़का बदहवास हालत में था। इंस्पेक्टर के कहने पर पुलिस ने उसे कार से निकाला और पास के अस्पताल में भर्ती कराया। कार का नंबर हरियाणा का था। पुलिस ने युवक के मोबाइल से उसके पिता का नंबर लेकर उन्हें फोन करके इसकी जानकारी दी। इसपर उसके पिता बरेली आए और उनके लड़के को भी होश आ गया।

पिता ने बताया कि वह एक बड़ी फैक्ट्री चलाते है उनका बेटा इंजीनियरिंग कर चुका है। स्मैक की लत ने उसे नशेड़ी बना दिया है। होश आने पर युवक ने बताया कि वह नन्हें लगड़ा से स्मैक खरीदकर ले जाता था। इसके बाद पुलिस ने उसे स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया।

पकड़े जाने के बाद नन्हें ने इंस्पेक्टर को 50 लाख का ऑफर दिया लेकिन इंस्पेक्टर ने उसे ठुकरा दिया। इसके बाद कर्मिशियल मात्रा में स्मैक न दिखाने पर पुलिस को 25 लाख रुपये का ऑफर दिया गया लेकिन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस में जेल भेज दिया।

ताजा समाचार

Hamirpur: खड़े ट्रक में डंपर ने पीछे से मारी टक्कर, डंपर चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल, दोनों कानपुर रेफर किए गए
पति छोड़ प्रेमी के साथ भाग गई पत्नी, पुलिस ने टरकाया तो पीड़ित ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया... जानें पूरा मामला
बदायूं में दर्दनाक हादसा, वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत
Pahalgam Terror Attack : जुमे की नमाज के बाद आंतकवाद मुर्दाबाद के लगे नारे, पाकिस्तान का जलाया गया झंडा
बदायूं: दूध के 12 हजार रुपये की उधारी के लिए की थी दूधिया की हत्या, दो गिरफ्तार, एक फरार
श्रीनगर पहुंचे राहुल गांधी: पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों से की मुलाकात, कहा- आतंक के खिलाफ हम सभी एकजुट